श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी खूबसूरत लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. पलक को कुछ लोग इंडियन काइली जेनर के नाम से भी बुलाते हैं. पलक तिवारी के शानदार लुक पर लाखों लोग फिदा है. शायद यहीं वजह है जिससे फैंस उन्हें फिल्म में देखना चाहते हैं. वहीं पलक की भी ख्वाहिश कुछ ऐसी ही थी.

बता दें कि पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं. कुछ समय पहले ही पलक ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘रोजी’  का पोस्टर साझा किया है. बता दें कि फिल्म ‘रोजी’  के पोस्टर में पलक जबरदस्त लुक में नजर आ रही हैं. पलक का यह लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- “लंदन कॉन्फिडेंशियल : समसामयिक विषय पर अच्छी रहस्य फिल्म”

कंम्पयूटर के सामने बैठी पलक तिवारी के आंखों में गुस्सा और जुनून नजर आ रहा है. इस फिल्म में पलक तिवारी के साथ विवेक ओबरॉय भी नजर आने वाले हैं. शायद यहीं वजह थी कि पलक तिवारी अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी नर्वस थीं.

ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के-2’ खत्म होने के बाद क्या ‘बिग बॉस-14’ में होगी ‘कोमोलिका’

इस पोस्टर को शेयर करते हुए पलक ने लिखा है कि मुझे बहुत ज्यादा घबराहट हो रही है, इस समय मुझे खुद पर गर्व महसूस हो रहा है. मैं खुशनसीब हूं मुझे विवेक ओबरॉय के साथ स्क्रिन शेयर करने का मौका मिला.

ये भी पढ़ें- बीमारी की वजह से ऐसे दिखने लगे है संजय दत्त, पत्नी मान्यता ने शेयर की फोटो

गौरतलब है कि पलक तिवारी फिल्म में रोजी नाम की जासूस का किरदार निभा रही हैं. यह फिल्म दिसंबर 2020 में रिलीज होने वाली है. पलक के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. पलक एक ऐसी कलाकार है जो फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं.

 

View this post on Instagram

 

Sometimes the wind doesn’t cooperate with you so you gotta cooperate with the wind

A post shared by Palak Tiwari (@palaktiwarii) on

पलक तिवारी के तस्वीर पर चंद मिनटों में लाइक और कमेंट आने शुरू हो गए थें. फैंस पलक को सोशल मीडिया के जरिए ढ़ेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. वहीं पलक को भी खुशी का ठिकाना नहीं है कि उन्होंने अपनी मंजिल की शुरुआत कर दी है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...