सुशांत सिंह मामले में मुंबई पुलिस लगातार एक महीने से जांच कर रही है. लेकिन अभी तक सच्चा का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में इस मामले में करीब 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. वहीं मुंबई पुलिस कुछ समय से ऐसे सेलेब्स पर भी अपनी नजर बनाएं हुए है जो पैसे देकर फॉलोअर्स खरीदते हैं.
ताजा तरीन खबर की माने तो मुंबई पुलिस जल्द ही दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा से पूछताछ करने वाली है. मुंबई पुलिस के ज्वांइट कमिश्नर विजय चौबे का कहना है कि वह 54 ऐसी कंपनियों का पता लगा लिए हैं जो फॉलोअर्स बढ़ाने का काम करती है और किसी भी हद तक सोशल मीडिया पर जा सकती है.
ये भी पढ़ें-दुनिया के 10 बेहतरीन योद्धाओं में शामिल हुए Vidyut Jammwal, देखें पूरी लिस्ट
उन्होंने बताया कि वह क्राइम ब्रांच और साइबर सेल की मदद ली है जिससे वह इस गलत काम पर रोक लगा सके. यह आने वाले समय के लिए और भी खतरनाक साबित हो सकता है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण के अलावा 48 फिल्मी हस्तियां जांच के दायरे में हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जो कि लाखों रुपए लेकर फेसबुक टि्वटर आदि पर फॉलोअर्स बढ़ाने का काम कर रहे थे. और इनके तार जर्मन और शान से भी जुड़े हुए हैं. जब गायक भूमि त्रिवेदी ने मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच में शिकायत की उसके बाद जांच शुरू हुई थी और अब तक यह खुलासा हुआ है अब इसमें विदेश मंत्रालय भी जांच करने लगा है.
पुलिस इस समय सोशल मीडिया मार्केटिंग टीम पर नजर बनाएं हुए है. जल्द ही उन्हें हिरासत में लेंगी कुछ दिनों पहले गायिका भूमि त्रिवेदी ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनका फेक प्रोफाइल सोशल मीडिया पर बना हुआ है. जिसके बाद से यह मुद्दा लगातार आगे बढ़ते चला गया.
ये भी पढ़ें-क्वारंटाइन पीरियड तोड़ने को लेकर ट्रोल हुईं सोनम कपूर को ऐसे दिया करारा
अगर बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो उनके इंस्टाग्राम पर करीब 55.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं दीपिका पादुकोण के 50.8 मिलियन फॉलोअर्स है. इसे देखकर ये लोग पुलिस के नजरों में आ गए हैं.