सुशांत के निधन को एक महीने से ज्यादा समय हो चुका है लेकिन अभी तक पुलिस का कोई रिएक्शन नहीं है खबर ये है कि अभी तक पुलिस सिर्फ लोगों से पूछताछ ही कर कर पाई है. इससे यह पता चलता है कि महाराष्ट्र पुलिस भी इस मामले को ज्यादा सीरियस नहीं ले रही है.
पुलिस का मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत दमघुटने से हुई है. लेकिन शेखर सुमन और बाकी सुशांत के कई फैंस का मानना है कि सुशांत की मौत पर सीबीआई जांच होनी चाहिए.
दरअसल एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बात का खुलासा हो रहा है कि सुशांत के मौत के बाद उसके सोशल मीडिया अकाउंट के साथ छेड़छाड हो रही है.
ये भी पढ़ें-‘दिल बेचारा’ के नए गानें को देख इमोशनल हुए सुशांत के फैन्स
When Sushant was alive he didn’t follow Alia Bhatt and after his death she was followed by him.#ArrestMurdererOfSushant #justiceforSushantforum https://t.co/4wwuMjpEhn
— Sakshi Ashiwal (@AshiwalSakshi) June 30, 2020
कई लोगों ने दावा किया है कि सुशांत के मौत के बाद उनके ट्विटर से लोगों को नोटिफिकेशन आ रहे हैं. आलिया भट्ट को फॉलो किया है.
ये भी पढ़ें-तापसी पन्नू की फिल्म “हसीन दिलरूबा” अब नहीं जाएगी दिल्ली??
वहीं कुछ लोगों ने इस बात को जून के महीने में उठाया था तो वहीं कुछ लोग जुलाई के महीने का भी दावा कर रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत के ट्विटर अकाउंट से लोगों को जुलाई महीने में भी फॉलो किया गया है.
लोगों को अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि सुशांत के सोशल साइट को हैंडल कौन कर रहा है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद लोगों को नोटिफिकेशन क्यों आ रहे हैं.
Dear #RoopaGanguly #NarendraModi #PayalRohatgi #KanganaRanaut #AmitShah #MumbaiPolice I am sharing a screenshot of Sushant Singh Rajput where it’s showing that he followed Alia Bhatt. My question is how can he operate his Twitter account? pic.twitter.com/Xe4qRp4mZx
— Adi Deb (@AninditaDeb19) July 1, 2020
वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया के माध्याम से नई –नई प्रतिक्रिया सुशांत के मौत के ऊपर दे रही हैं. सुशांत सिंह को लेकर हाल ही में उन्होंने एक टीवी मीडिया को भी इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कई नए खुलासे किए थे. यहीं नहीं उन्होंने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी इस केस को उठाने के लिए कहा है.
This morning I received a notification from Twitter that Sushant Sir has followed Karan Johar. I have seen Mahesh Bhatt and Alia Bhatt followed by Sushant before! Although he did not follow anyone before to survive. His instagram has also dropped a lot from his following list. pic.twitter.com/d51kaITAFq
— Priyanka das (@ItsPriyankaDas) July 1, 2020
ये भी पढ़ें-‘नागिन 4’ शूटिंग के आखिरी दिन एक्टर हुए इमोशनल, रोने लगी ये एक्ट्रेस
सुशांत मामले में अभी तक करीब 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ हो चुकी है. इस मामले में लोग सुशांत सिंह राजपूत की सायकाइट्रिस्ट से भी कुछ दिनों पहले पूछताछ की थी लेकिन अभी तक फैंस इस मामले की जांच से खुश नहीं नजर आ रहे हैं.
अगर बात करें सबसे लंबा पूछताछ प्रक्रिया की तो सुशांत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने सबसे लंबी पूछताछ की थी यानि की 9 घंटे की लंबी पूछताछ थी.