एक विदेशी वेबसाइट  "द रिचेस्ट " ने पूरे विश्व के 10 बेहतरीन योद्धाओं की एक सूची जाहिर की है, जिसमें उसने भारतीय अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जानवरों पर आधारित कार्यक्रम के विश्व प्रसिद्ध संचालक वेयर ग्रिल्स के नाम जाहिर किए हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तायक्वोंडो में 9 वें डैन ब्लैक बेल्ट हैं. ग्रिल्स एक विश्व-प्रसिद्ध एडवेंचरर हैं, और मार्शल आर्ट में माहिर विद्युत जामवाल सबसे ख़तरनाक योद्धाओं में से एक हैं . इन्हें " द रिचेस्ट " द्वारा '10 पीपल यू डॉन्ट वांट मेस विथ ' में फीचर किया गया है.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह सुसाइड मामले में गलत साबित होने पर कंगना उठाएगी ये बड़ा कदम

युवा पीढ़ी के चर्चित भारतीय अभिनेता विद्युत जमवाल  एकमात्र ऐसे भारतीय अभिनेता हैं ,जिन्होंने इस प्रतिष्ठित सूची में अपना नाम दर्ज कर गौरव प्राप्त किया है. विद्युत फिल्मों में बिना "बॉडी डबल "का इस्तेमाल किए ख़तरनाक से ख़तरनाक  स्टंट्स किए जाने के लिए जाने जाते हैं.  इस वेबसाइट में उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  मार्शल आर्ट्स में उच्च शिक्षा हासिल किए जाने के लिए मान्यता प्राप्त की है.

एक्शन स्टार विद्युत जामवाल का मानना है कि लड़ना सिर्फ मसल्स और ताकत के बारे में नहीं है. विद्युत् के अनुसार एक सच्चा मार्शल आर्टिस्ट पंचिंग और किक से एक महान मार्शल आर्टिस्ट नहीं बन सकता हैं, बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वी का संतुलन बिगाडने और धैर्य बनाए रखने से बनता है."

3 साल की उम्र से ही एक्शन स्टार विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्ट कि ट्रेनिंग लेना शुरू कर दी थी. अब तक गुरु जामवाल 25 से अधिक खतरनाक एक्शन के लाइव शो भी कर चुके हैं. फिटनेस प्रेमी विद्युत जामवाल हैंड टू हैंड कोमबाट में वे लाजवाब है. हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने 'एक्स रयेड बाय विद्युत'  सेंगमेंट को इंट्रोड्यूस किया था,जो एक्शन की दुनिया के लेजेंड्स के जीवन को दर्शाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...