सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कंगना रनौत लगातार बिना किसी से डरे नेपोटिज्म पर खुलकर बात कर रही हैं. कंगना इस दौरान बॉलीवुड के कई खुलास भी कर रही है. बता दें कंगना रनौत ने अभी तक करण जौहर , सोनम कपूर, आलिया भट्ट, महेश भट्ट के अलावा और भी कई सितारे को अपने निशाने पर ले चुकी हैं.

वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर को अपने निशाने पर लेते हुए नेपोटिज्म पर खरीखोटी सुनाई है.

एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा है कि मैं अपनी कमाई अपने बेटे पर लगा रहा हूं. क्या इसे नेपोटिज्म कहा जाएगा तो ऐसे तो हर इंडस्ट्री में आपको नेपोटिज्म देखने को मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें-दीपिका प्रियंका पर लगा ये बड़ा आरोप, पुलिस कर सकती है पूछताछ


जावेद अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच कंगना रनौत ने इस वीडियो पर खुलकर बोला है. कंगना ने इस वीडियो पर लिखते हुए सवाल पूछा है कि डियर अख्तर फैमली क्या कभी मनाली की रहने वाली अमरदीप रनौत की बेटी कंगना रनौत ने कभी आपसे काम मांगा है.

ये भी पढ़ें-अंकिता लोखडें के बाद कंगना ने भी दी सुशांत को श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद

आगे कंगना ने लिखा अपने बच्चों की परवरिश करना हर मां बाप का फर्ज होता है लेकिन क्या कभी आपने जीओ और जीने दो के बारे में सुना है. आप अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं लेकिन आप किसी की बेटी के बारे में गलत कैसे बोल सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

“We have to stand together, unite, and collectively fight this war against China!” #अब_चीनी_बंद

A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on

ऐसा क्यों लगता है कि कंगना रनौत आपके और आपके परिवार के लिए गलत साबित हो रही है. कंगना रनौत के इस मुद्दे पर हर कोई अब खुलकर बात करने लगा है.

ये भी पढ़ें-दुनिया के 10 बेहतरीन योद्धाओं में शामिल हुए Vidyut Jammwal, देखें पूरी लिस्ट

कंगना रनौत के बॉलीवुड के अंदर छीपि हुई कई सच्चाई को बाहर निकाला है. जिससे बॉलीवुड का कुछ तबका उनसे नाराज भी रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...