सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद कंगना रनौत लगातार बिना किसी से डरे नेपोटिज्म पर खुलकर बात कर रही हैं. कंगना इस दौरान बॉलीवुड के कई खुलास भी कर रही है. बता दें कंगना रनौत ने अभी तक करण जौहर , सोनम कपूर, आलिया भट्ट, महेश भट्ट के अलावा और भी कई सितारे को अपने निशाने पर ले चुकी हैं.
वहीं हाल ही में कंगना रनौत ने जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और जोया अख्तर को अपने निशाने पर लेते हुए नेपोटिज्म पर खरीखोटी सुनाई है.
एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने कहा है कि मैं अपनी कमाई अपने बेटे पर लगा रहा हूं. क्या इसे नेपोटिज्म कहा जाएगा तो ऐसे तो हर इंडस्ट्री में आपको नेपोटिज्म देखने को मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें-दीपिका प्रियंका पर लगा ये बड़ा आरोप, पुलिस कर सकती है पूछताछ
Dear Akhtars, #KanganaRanaut D/O AmarDeep Ranaut frm Manali evr asked you fr work or favour? Give everything u hv to ur children,hv u heard of live & let live?Why Bully someone’s daughter wen u love your own so much?Why did you call her to ur house& threaten her ? Pls ans this ? https://t.co/7xSxofYT4G
— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 23, 2020
जावेद अख्तर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी बीच कंगना रनौत ने इस वीडियो पर खुलकर बोला है. कंगना ने इस वीडियो पर लिखते हुए सवाल पूछा है कि डियर अख्तर फैमली क्या कभी मनाली की रहने वाली अमरदीप रनौत की बेटी कंगना रनौत ने कभी आपसे काम मांगा है.
ये भी पढ़ें-अंकिता लोखडें के बाद कंगना ने भी दी सुशांत को श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद