बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कोरोना टाइम में कुछ दिनों तक अपने पति के साथ दिल्ली में थी फिर कुछ दिनों तक मुंबई में कुछ समय बीताने के बाद अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन रवाना हो गई थीं. वहां जाकर सोनम ने 14 दिनों तक खुद को क्वारंटाइन रखा था.
दरअसल इस कोरोना समय में अगर आप कही भी बाहर यात्रा पर जा रहे हैं तो वहां पहुंचने के बाद सेल्फ क्वारंटाइन करीब 14 दिनों तक खुद को रखना होगा. इसके बाद आप कोई काम कर पाएंगे.
सोनम कपूर के विदेश जानें वाले यात्रा पर लोग कई तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं वहीं सोनम ने इसी बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पर शेयर किया है जिसमें वह गार्डेन में बैठी हुई हैं और चिडियों के चहचहाने की आवाज आ रही है.
ये भी पढ़ें-मौत के 1 महीने बाद सुशांत के ट्विटर अकाउंट से फैंस को मिल रहा
I’m in my own garden attached to my building dude.. fully quarantining.. people have too much time.. just ignore https://t.co/PiYvzDsWTn
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) July 19, 2020
सोनम के इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि वह उन्होंने कोरोना के नियम का पालन नहीं किया है कोरोना के नियम का उल्धंन किया है. जिसपर सोनम ने भी यूजर्स का करारा जवाब दिया है.
सोनम ने कहा है कि मैं अपने घर पर हूम यह मेरे घर का गार्डेन है. जिसमें मैं बेठी हूं लोगों के पास बहुत टाइम हैं अनदेखा करें.
ये भी पढ़ें-‘दिल बेचारा’ के नए गानें को देख इमोशनल हुए सुशांत के फैन्स
बता दें फिलहाल सोनम अपने कोई प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं. सोनम लास्ट टाइम दलकीर सलमान की फिल्म जोया फैक्टर में नजर आई थी. जिसमें इनके कारिदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
I LOVE @sonamakapoor THE MOSTEST IN THIS ENTIRE CIRCUS THAT WE LIVE IN!! Thank you for making me laugh today and also thank you thank you thank you! You already know how much I love you! *showing off here* pic.twitter.com/94HB9Gkuf7
— just chill mili (@SunoMili) January 8, 2020
सोनम कपूर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपनी हर एक सूचना फैंस तक पहुंचाती रहती हैं. सोनम अपने परिवार के साथ भी कई बार क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती रहती हैं.
ये भी पढ़ें-तापसी पन्नू की फिल्म “हसीन दिलरूबा” अब नहीं जाएगी दिल्ली??
सोनम अपने पापा की लाडली है. आए दिन अपने पापा को सरप्राइज देती रहती हैं. कई पर टीवी शोज में भी दोनों को साथ में देखा जाता है. इस बाप- बेटी की जोड़ी को लोग खूब पसंद करते हैं.