कोरोनावायरस महामारी की वजह से बहुत कुछ बदल रहा है और  यह बदलाव बॉलीवुड में कुछ ज्यादा ही नजर आने लगा है. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने से पहले फिल्म " हसीन दिलरूबा"  के निदेशक विनिल मैथ्यू  दिल्ली पहुंच गए थे. क्योंकि उन्हें वहां पर तापसी पन्नू और विक्रांत मैसे के साथ "हसीन दिलरूबा" की शूटिंग करनी थी. मगर ऐन वक्त पर कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया और वह शूटिंग नहीं कर पाए. अब इस बात को 4 माह बीत चुके हैं हालात अभी भी सुधर ते हुए नजर नहीं आ रहे हैं. यूं तो कुछ गाइडलाइंस का पालन करते हुए कम से कम क्रू मेंबर  के साथ की शूटिंग शुरू हो सकती हैं., लेकिन जिस तरह के हालात हैं, उसमें भी तमाम सुरक्षा उपायों के साथ भी शूटिंग करना आसान नहीं है. यह बात हर फिल्मकार व कलाकार तथा तकनीशियन बेहतर तरीके से समझ रहा है .इसलिए अब फिल्मों की कहानी और कथा में बदलाव के साथ साथ शूटिंग की जगह भी बदलाव किया जा रहा है.

इसी के चलते फिल्म "मुंबई सागा" के निर्देशक संजय गुप्ता ने अपनी फिल्म की शूटिंग हैदराबाद की बजाय अब मुंबई में ही 15 अगस्त से करने का निर्णय लिया है. तो वहीं सूत्र दावा कर रहे हैं कि निर्देशक विनिल मैथ्यू  भी अब अपनी फिल्म"हसीन दिलरूबा "की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट को लेकर दिल्ली नहीं जाएंगे. फिल्म के निर्माता के अनुसार जब कोरोनावायरस का प्रभाव बढ़ रहा है, ऐसे में शूटिंग के लिए पूरी यूनिट को मुंबई से दिल्ली ले जाना बहुत ही ज्यादा जोखिम लेने वाला कदम हो सकता है.सूत्रों की माने तो इसी वजह से निर्देशक विनिल मैथ्यू फिल्म की पटकथा में बदलाव करते हुए कहानी कोई ऐसा मोड़ दे रहे हैं ,जिससे आगे  की शूटिंग मुंबई में करना संभव हो जाए. सूत्र यह भी दावा करते हैं कि तापसी पन्नू व विक्रांत मैसे के अभिनय वाली इस फिल्म की शूटिंग  मुंबई में भी 15 सितंबर से पहले शुरू नहीं होगी .इसकी वजह यह है कि अब लेखक ने फिर से कहानी को नया मोड़ देने के साथ नई  पटकथा लिखना शुरू किया है और इसमें कम से कम 2 माह का वक्त जाएगा .उसके बाद निर्देशक विनिल मैथ्यू नियमानुसार  मुंबई में फिल्म सिटी स्टूडियो के संचालक से इजाजत मांगेंगे और तब कहीं शूटिंग के लिए सेट पर जा सकेंगे. बॉलीवुड में भले ही यह चर्चा बहुत गर्म है, मगर इस बारे में फिल्म के निर्देशक विनील  के साथ तापसी पन्नू और विक्रांत मैसेज ने चुप्पी साध रखी है. कोई भी शख्स इस फिल्म को लेकर किसी भी तरह की बात नहीं करना चाहता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...