बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद अपने ससुराल अमेरिका में सेटल हो चुकी हैं. प्रियांका इन दिनों अपनी शादी शुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रही हैं. अदाकारा इस बात की जानकारी आएं दिन अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस देती रहती हैं.
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी सासू मां के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. प्रियंका ने इस तस्वीर को अपनी सास के जन्मदिन के मौके पर शेयर किया था. साथ ही प्रियंका ने फोटो के साथ बेहद ही शानदार कैप्शन भी लिखा था.
प्रियंका ने लिखा है कि जन्मदिन मुबारक हो मामा जे, आपके ढ़ेर सारे प्यार और दुलार के लिए धन्यवाद. मैं बहुत खुशी हूं कि आप यहां हैं और हम इस दिन खास तरह से सेलिब्रेट करेंगे. लव यू सो मच
बता दें प्रियंका चोपड़ा अपनी सासू मां से सिर्फ 16 साल छोटी हैं. दोनों की बॉडिग बेहद शानदार है. हमेशा एक -दूसरे का साथ एजॉय करती नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें-नेपोटिज्म के मुद्दे पर करण पटेल ने साधा कंगना पर निशाना, दिया ये बड़ा बयान
प्रियंका चोपडा की क्यूट सी ये पोस्ट सभी फैंस का दिल जीत लिया है. देसी गर्ल के फोटो शेयर करते ही करीब 3 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-श्वेता तिवारी की दोस्त ने अभिनव कोहली पर लगाया आरोप, पलक से करते थें ऐसे बात
वहीं निक जोनस ने भी अपनी मां को बहुत शानदार अंदाज में विश का है. निक जोनस ने भी अपनी मां के लिए खूब सारा प्यार बरसाया है.
बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो वह शादी के बाद अपने काम को लेकर बहुत ज्यादा बिजी हो गई हैं. वहीं प्रियंका ने हाल ही में अमेजन के साथ मल्टी मिलियन्स की डील साइन की है.
प्रियंका ने आज अपना नाम अपने संधर्ष और मेहनत से हासिल किया है. अमेजन के डील के बाद प्रियंका ने अलग-अलग भाषाओं में डील साइन की है. उन्होंने लिखा है कि मैं हमेशा से कहानी सुनाने के लिए एक अलग विचार तलाशती रहती हूं. मैं अपने विचार से लोगों को ऊंचाई तक पहुंचाना चाहती हूं.
ये भी पढ़ें-Unlock 2.0 की शुरूआत होगी कलर्स के नए शो के साथ
प्रियंका और निक की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. इस तरह प्रियंका और निक अपे शादी शुदा जीवन में खूब खुश हैं.