अदिति गुप्ता का चेहरा टीवी इंजस्ट्री में जाना पहचाना है. अदिति अपनी एक्टिंग से कई लोगों को दीवाना बना चुकी हैं. ‘किस देश में है मेरा दिल’ सीरियल से सभी के घरों में राज करने वाली अदिति आज किसी पहचान कि मोहताज नहीं है.
इसके अलावा कबूल है सीरियल में भी अदिति को लोगों ने खूब पसंद किया था. एक इंटरव्यू के दौरान अदिति ने खुलासा किया है कि उनका कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आया है. इन दिनों वह घर पर ही रहकर खुद की देखभाल कर रही हैं. उन्होंने खुद को एक कमरे में कोरेनटाइन किया हुआ है.
अदिति ने बताया कि जब मेरी स्मेलिंग सेंस खत्म हो दई तब मैंने खुद को कोरेनटाइन किया. करीब 7-8 दिन हो चुके है और तबसे मैं एक कमरे में ही रह रही हूं.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की याद में भूमि पेडनेकर करेंगी ये काम, लिखा
अदिति ने कहा कि मुझे मेरी फैमली खूब सपोर्ट कर रही है. मेरे पति, मेरे मां-बाप और दोस्त सभी मेरा दूर से खूब ख्याल रख रहे हैं.
अगले 10 दिन तक मैं कोरेनटाइन रहूंगी मैं ठीक से खाना खा रही हूं और साथ में अपनी दवाइयां भी अच्छें से ले रही हूं.
मैं इतना कहना चाहती हूं कि ये स्थिति ऐसी है कि आप ज्यादा परेशान मत होइए. खुद का खूब ख्याल रखिए. इससे बेहतर उपाय और कुछ नहीं हो सकता है.
ये भी पढ़ें-सुशांत के फैमली से मिलने ये 2 सेलिब्रिटी भी पहुंचे पटना
जब मुझे पहली बार पता चला तब मैं परेशान हो गई थी. लेकिन फिर मैंने पॉजिटीव सोचना शुरू किया इससे मैं अच्छा महसूस करने लगी. अब मैं खुश होकर अपना ख्याल रखती हूं क्योंकि यह सब बात आपको भी पता होना चाहिए कि आपको कैसे इससे ठीक होना है.
अदिति ने 2 साल पहले कबीर चोपड़ा से शादी रचाई थी. अदिति गुप्ता की शादी में दृष्टि धामी और भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी.
ये भी पढ़ें-गुडन्यूज: 13 जुलाई से शुरू होंगे ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य के नए एपिसोड
फिलहाल सभी लोग अदिति के लिए दुआ कर रहे हैं कि अदिति जल्द ही ठीक हो जाए. उन्हें सोशल मीडिया पर लोग ठीक होने की गुहार लगा रहे हैं.