ज़ी टीवी ने सुरक्षात्मक रवैया अपनाते हुए 13 जुलाई से ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य’ सहित सभी सीरियल के नए एपिसोड का प्रसारण शुरू करने का ऐलान किया है.
ज़ी टीवी पर ‘कुमकुम भाग्य’, ‘कुंडली भाग्य’ सहित सभी सीरियल के नए एपिसोड का प्रसारण 13 जुलाई से नियमित रूप से शुरू होंगे. सीरियल के नए एपिसोड की शूटिंग एडिटिंग वगैरह के बाद नए एपिसोड तैयार हो रहे हैं.
खतरों के खिलाड़ी हुआ शुरू…
कलर्स चैनल ने भी 28 जून से खतरों के खिलाड़ी के नए एपिसोड का प्रसारण शुरू कर दिया है. बाकी सीरियल के नए एपिसोड के प्रसारण की तारीख एक-दो दिन में घोषित की जाएगी. दंगल, सोनी टीवी ,स्टार भारत आदि चैनलों ने अभी तक घोषणा नहीं की है कि उनके चैनलों पर नए एपिसोड किस तारीख से प्रसारित होंगे.
ये भी पढ़ें- रसभरी वेबसीरीज रिव्यू: क्या चल पाया स्वरा भास्कर का जादू?
कोरोना की वजह से 17 मार्च से बंद है शूटिंग…
कोरोनावायरस और लॉकडाउन की वजह से 17 मार्च से मुंबई में फिल्म टीवी सीरियल और विभिन्न वेब सीरीज की शूटिंग बंद हो गई थी. परिणामस्वरूप सभी टीवी चैनलों पर प्रसारित हो रहे सीरियल के नए के नए एपिसोड का प्रसारण 1 अप्रैल से पूरी तरह से बंद हो गए थे.
लॉकडाउन के दौरान दिखाए पुराने शोज…
इसके बाद हर चैनल ने पुराने एपिसोड ही प्रसारित करना शुरू किया. कलर्स चैनल ने अपने चैनल पर 10 साल पुराने सीरियल बालिका वधू के अलावा धार्मिक सीरियल महाभारत का प्रसारण शुरू किया. मगर हर चैनल के दर्शकों में लगातार कमी आती रही.
बढ़ी थी दूरदर्शन की टीआरपी…
जबकि दूरदर्शन DD1 डीडी भारती और डीडी रेट्रो चैनलों पर 30 साल पुराने रामायण महाभारत चाणक्य बुनियाद उपनिषद गंगा जैसे सीरियलों का प्रसारण कर सारे दर्शक अपनी तरफ खींच लिए. इस घटनाक्रम से हर सेटेलाइट चैनल के अंदर हड़कंप मच गया.
मई माह के दूसरे सप्ताह में सैटेलाइट चैनलों के कर्ता-धर्ता अर्थात बाड कॉस्टर और सीरियल के निर्माताओं ने महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर सीरियल की शूटिंग शुरू करने की इजाजत मांगी.
2 बैठकों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई को 16 पन्ने के दिशा निर्देश के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी. मगर ब्रॉडकास्टर व सीरियल के निर्माता संगठन ने कलाकारों की संस्था सिंटा वा फेडरेशन से बात नहीं की. जिसके चलते विवाद बढ़े और शूटिंग शुरू नहीं हो पाई.
ये भी पढ़ें- ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में आ सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, शो में आयेगा लंबा लीप
मिल गई मंजूरी…
इसके बाद 23 जून को महाराष्ट्र सरकार ने पुरानी गाइडलाइंस मैं बदलाव करते हुए सिंटा की कुछ मांगे मान ली. फिर 24 जून को ब्रॉडकास्टर सीरियल के निर्माता संगठन और सिंटा वह फेडरेशन के बीच लंबी बातचीत हुई तक शुरू शुरू करने के लिए सहमति बन पाई. उसके बाद 2 सीरियल की शूटिंग 25 जून से और बाकी सीरियलों की शूटिंग क्रमशः 26 जून और 27 जून से शुरू हो सकी.
ये भी पढ़ें- सुष्मिता सेन ने नेपोटिज्म पर दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा