भोजपुरी सिनेमा में अपने बोल्डनेस और सेक्सी तस्वीरों को शेयर करनें के मामले में एक्ट्रेस मोंनालिसा का नाम सबसे ऊपर है. वह आये दिन अपनी सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें अपनें सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करती रहतीं हैं. लॉकडाउन के बीच हाल ही में शेयर की गई उनकी बोल्ड तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
इसी कड़ी में मोनालिसा नें अपने इन्स्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह हॉट वर्कआउट करती हुई नजर आ रहीं हैं. इस वर्कआउट के दौरान बैकग्राउंड में म्यूजिक की धुन भी बज रही है जो माहौल को और भी हसीन बना रही हैं.

मोनालिसा द्वारा म्यूजिक पर किये जा रहे वर्कआउट को देख कर ऐसा लग रहा है जैसे वह वर्कआउट न करके डांस कर रहीं हों. इस वीडियो को अभी तक दो लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इस पर ढेर सारे कमेन्ट भी आ रहें हैं.

ये भी पढ़ें-अक्षय कुमार ने मुंबई पुलिस को दिए 1000 रिस्ट बैंड, सेंसर से पता चलेंगे

 

View this post on Instagram

 

When You Enjoy Doing Your #plank … Like Dance ??…. #goodmorning #world #workout #dance #beat #lovingit #havingfun

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

लॉक डाउन के चलते जहाँ भोजपुरी जगत सन्नाटे में है वहीँ एक्ट्रेस मोनालिसा आये दिन अपने सेक्सी और हॉट फोटोज व वीडियो शेयर कर अपनें फैन्स को निराशा से बचाने का प्रयास कर रहीं हैं. जिसमें वह काफी हद तक सफल भी होती नजर आ रहीं है. क्यों की उनके द्वारा शेयर किये जानें वाले तस्वीरों और वीडियो पर फैन्स द्वारा मोनालिसा के खूबसूरती के कसीदे गढ़े जा रहें हैं.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ऑनलाइन रिलीज होगी अमिताभ और आयुष्मान की

 

View this post on Instagram

 

Chalo Phir Se Chalte Hain… ❤️?‍♀️ #throwback #travelgram #missing #lovely #happy #memories

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं जिसनें भोजपुरी सिनेमा को बुलंदी पर ले जाने का काम किया है. वह भोजपुरी के सभी बड़े एक्टर्स  के साथकाम कर चुकी हैं मोनालिसा द्वारा फिल्मों में किये गए रोल को भोजपुरी बेल्ट में काफी सराहा जाता रहा है.

एक्ट्रेस मोनालिसा नें शादी कर लिया है और वह अपनें पति के साथ काफी खुश हैं. वह आये दिन अपनें पति के साथ खिंची गई तस्वीरें भी साझा करती रहतीं है. मोनालिसा नें बिग बॉस-10 में रहने के दौरान विक्रांत से ब्याह रचाया था. मोनालिसा और विक्रांत की यह यह शादी फ़िल्मी शादी नहीं थी बल्कि उन्होंने सचमुच की शादी की थी.

मोनालिसा ने वर्कआउट वाले वीडियो को शेयर करनें के पहले अपनें पति के साथ नाव में बैठे हुए खुबसूरत लोकेशन की तस्वीर साझा की थी जिसमें विक्रांत के साथ उनकी जोड़ी खूब जम रही थी. मोनालिसा छोटे पर्दे के साथ- साथ बांग्ला में भी एक्टिंग कर चुकी हैं. वह भोजपुरी की सबसे सफलतम हीरोइनों में शुमार हैं. उन्होंने भोजपुरी में कई हिट फ़िल्में दीं हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...