बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कई बड़ी हस्तियां सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पटना जा चुकी है. इसी सिलसिले में खबर आई है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने अभिनेता शेखर सुमन और दोस्त संदीप सिंह 29 जून को उनके परिवार से मिलने पटना पहुंचे हैं.
सुशांत सिंह राजपूत के पिता से बातचीत करते हुए उनके परिवार वालों को आश्वाश्न दिया कि वह सीबीआई से जांच की मांग करेंगे.
सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि है उसे मारा गया है. सुशांत अपने फैमली का एकलौता लड़का था. सुशांत के घर पर संदीप सिंह सोफे पर बैठकर उनके पापा से बात करते नजर आएं. वहीं साथ में शेखर सुमन भी मास्क लगाए नजर आएं.
ये भी पढ़ें-गुडन्यूज: 13 जुलाई से शुरू होंगे ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य के नए एपिसोड
सुशांत कि बहने भी वहीं आस-पास बैठी नजर आई. संदीप सिंह सुशांत सिंह राजपूत के बहुत गहरे दोस्त थें. सुशांत सिंह राजपूत और संदीप सिंह राजपूत ने साथ में मिलकर कैरियर के शुरुआती दिनों में संधर्ष किया था.
जब सुशांत के परिवार वाले अंतिम संस्कार के लिए मुंबई आएं थे उस वक्त संदीप ने उनके परिवार वालों की खूब मदद की थी.
ये भी पढ़ें-सुशांत के फैंस के निशाने पर आई रिया चक्रवर्ती, बचने के लिए उठाया यह कदम
संदीप ने उनका पूरा ख्याल रखा था. संदीप ने उनके अंतिम संस्कार का पूरा ख्याल रखा था. वहीं अभिनेता शेखर सुमन ने सुशांत सिंह के मौत पर सीबीआई जांच करने की मांग की है. कुछ दिनों पहले शेखर सुमन ने सुशांत सिंह राजपूत के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल खड़ें किए थें.
ये भी पढें-रसभरी वेबसीरीज रिव्यू: क्या चल पाया स्वरा भास्कर का जादू?
उन्होंने यह कहा था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं कि है उसे मारा गया है. इस खबर के बाद से और भी हंगामा हुआ था. शेखर सुमन ने अपने ट्वीट से बॉलीवुड के दंबगों पर सीधा निशाना साध रहे हैं.
सुशांत के जाने का सदमा सभी को लगा है. किसी को भरोसा करना मुश्किल लग रहा है कि आखिर सुशांत सिंह राजपूत ने इतनी जल्दी इस दुनिया को अलविदा क्यों कह दिया.