सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हो चुकी है लेकिन इस पर यकीन करना अभी भी मुश्किल लग रहा है. कई लोग अभी तक इस सदमें से बाहर नहीं आ पाएं है कि आखिर सुशांत ने इतना बड़ा कदम उठाया कैसे. या फिर सुशांत को मारा गया है.
सुशांत सिंह राजपूत के जाने से उनके करीबी रिश्तेदार औऱ दोस्त अभी भी सदमें से बाहर नहीं आ पाएं हैं. सुशांत सिंह राजपूत के घर लगातार सेलिब्रिटीज उनके परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. सुशांत सिंह के घर वाले के साथ बैठकर उनका दर्द बांट रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुशांत के फैंस के निशाने पर आई रिया चक्रवर्ती, बचने के लिए उठाया यह कदम
हाल ही में अभिनेत्री भूमि पेंडकर ने खुलासा किया है कि सुशांत कि याद में वह 550 गरीब लोगों को भोजन कराएंगी. सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेंडकर ने साथ में काम किया था. साथ ही सुशांत औऱ भूमि बहुत अच्छे दोस्त थें.
ये भी पढ़ें-गुडन्यूज: 13 जुलाई से शुरू होंगे ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य के नए एपिसोड
भूमि से पहले नर्देशक अभिषेक कपूर की पत्नी प्रज्ञा ने गरीबों को भोजन खिलाया था. भूमि और सुसांत ने फिल्म सौनचिराया में एक साथ काम किया था. यह फिल्म बॉक्स फिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. जितनी मेकर्स को इस फिल्म से उम्मीद थी.
लेकिन इस फिल्म में भूमि और सुशांत की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था. सुसांत सिंह राजपूत के निधन के बाद भूमि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी डाला था. जिसमें उन्होंने सुशांत के बारे में जिक्र करते हुए कहा था कि सुशांत तू हमेशा याद आएगा.
ये भी पढ़ें-रसभरी वेबसीरीज रिव्यू: क्या चल पाया स्वरा भास्कर का जादू?
फिलहाल मुंबई पुलिस सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की जांच कर रही है. आखिर इन सभी के पीछे की क्या वजह रही होगी. जिससे मजबूर होकर सुशांत सिंह ने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया. सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वाले चाहते है कि इस मामले पर सीबीआई कि जांच हो जिसमें कुलासा हो जाए कि सुसांत सिंह ने आत्महत्या कि है या फिर उन्हें मारा गया है.