रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण के लिए हुई नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से 39 लाख रूपये की कम कीमत मिली, जबकि ओलंपिक स्वर्ण विजेता स्पेन की कैरोलीना मारिन 61.5 लाख रूपये की कीमत के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी बन गयी.
पीबीएल के दूसरे सत्र की नीलामी में भारत के शीर्ष पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 51 लाख रूपये की कीमत मिली जबकि रियो में पहले दौर में बाहर होने वाली सायना नेहवाल को 33 लाख रूपये की कीमत मिली. सूंग जी ह्यून को 60 लाख रूपये और जान ओ जोर्गेनसन को 59 लाख रूपये मिले.
हमारे लिए खेल अधिक मायने रखता है कीमत नहीं: सिंधू
सिंधू को चेन्नई स्मैशर्स ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी टीम में बरकरार रखा. नीलामी के बाद संवाददाता सम्मेलन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि ओलंपिक रजत पदक विजेता होने के बावजूद सिंधू को इतनी कम कीमत कैसे मिली. इस परसिंधू ने कहा 'हमारे लिए खेल अधिक मायने रखता है कीमत नहीं.'
जब तक सिंधू तक नीलामी पहुंचती कई टीमों का पर्स हो चुका था खाली
दूसरी तरफ टीम मालिकों ने माना कि सिंधू देश की सबसे बड़ी आइकन खिलाड़ी हैं. लेकिन 39 लाख की कीमत पर कुछ टीम मालिकों का कहना था 'दरअसल यह नीलामी की प्रक्रिया है. इसमें सिंधू का नाम सबसे पीछे था और जब तक सिंधू तक नीलामी पहुंचती कई टीमों का पर्स काफी खत्म हो चुका था. शायद यही वजह है कि सिंधू को यह कीमत मिली.'
जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा पीबीएल का दूसरा सत्र
पीबीएल का दूसरा सत्र एक जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा और इसका फाइनल 14 जनवरी को होगा. नीलामी में हर टीम के पास 1.93 करोड़ रूपये का पर्स था और हर टीम को 10 खिलाड़यों को खरीदना था. हर टीम में एक आइकन खिलाड़ी और अधिकतम छह विदेशी खिलाड़ी रखे जाने थे. लीग में कुल छह करोड़ रूपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी जिसमें विजेता को तीन करोड़ और उपविजेता को डेढ़ करोड़ रूपये मिलेंगे.
किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा सायना को
पीबीएल के पिछले सत्र में सायना नेहवाल आयकन खिलाड़ी थीं, लेकिन रियो ओलंपिक के उनके खराब प्रदर्शन और घुटने की चोट के बाद उनकी सर्जरी को देखते हुए नीलामी के पहले दौर में किसी भी फ्रेंचाइजी ने सायना को नहीं खरीदा. सायना को दोबारा नीलामी में लाया गया और अवध वारियर्स ने उन्हें 33 लाख रूपये की कीमत पर खरीदा.
स्पेन की विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन मारिन की लगी ऊंची कीमत
नीलामी में स्पेन की विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन मारिन का कोई जवाब नहीं था. हैदराबाद हंटर्स ने उन्हें 61.5 लाख रूपये की सबसे बड़ी कीमत पर खरीद लिया. सूंग जी ह्यून को मुंबई रॉकेट्स ने 60 लाख रूपये में, जोर्गेनसन को दिल्ली एसर्स ने 59 लाख रूपये में और श्रीकांत को अवध वारियर्स ने 51 लाख रूपये में खरीदा.
सिर्फ एक चीनी खिलाड़ी ही मैदान
पीबीएल के दूसरे सत्र के लिए सिर्फ एक चीनी खिलाड़ी ही मैदान में था. इस बार कुल 16 ओलंपियन पीबीएल के दूसरे सत्र में अपनी चुनौती पेश करेंगे. टूर्नामेंट में पांच मैचों के मुकाबले रखे गये हैं, जिसमें दो पुरूष एकल, एक महिला एकल, एक पुरूष युगल और एक मिश्रित युगल के मैच होंगे. गेम 11 अंकों का होगा और पिछली बार की तरह ट्रंप मैच को इस बार भी बरकरार रखा गया है.
इस तरह रही भारतीय खिलाड़ियों की कीमत
भारतीय खिलाड़ियों में अश्विनी पोनप्पा को 15 लाख, ज्वाला गुट्टा को 10 लाख, सौरभ वर्मा को 13 लाख, अजय जयराम को 19 लाख, एच एस प्रणय को 22 लाख, बी साई प्रणीत को 21 लाख, समीर वर्मा को 11.5 लाख, परूपल्ली कश्यप को आठ लाख, प्रणव चोपड़ा को 10 लाख और अक्षय देवालकर को सात लाख रूपये की कीमत मिली.
विक्टर एक्सेलसन, यू सियोंग और सोन वान हो को 39-39 लाख रूपये की कीमत मिलीं जबकि टॉमी सुगियार्तो को 26 लाख और वी कियोंग को 33 लाख रूपये की कीमत मिली.
राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने नीलामी के बाद कहा 'दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी इस लीग में हिस्सा लेने भारत आ रहे हैं. हमारा ओलंपिक में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था और ओलंपिक फाइनल की तरह लीग में भी सभी र्को सिंधू और मारिन के मुकाबले का इंतजार रहेगा. इस लीग में 16 ओलंपिक पदक विजेताओं को देखना सुखद अनुभव होगा.'
अपनी कम कीमत से बेपरवाह सिंधू ने कहा 'मुझे सीजन दो के लिए काफी खुशी है और इस बात की भी ज्यादा खुशी है कि मैं चेन्नई की टीम के लिए फिर खेलूंगी. टूर्नामेंट में ओलंपियन खेलेंगे. अच्छे मुकाबले होंगे और मुझे मारिन के साथ एक और मैच का बेसब्री से इंतजार रहेगा.'
श्रीकांत ने कहा 'मुझे एक बार फिर अवध वारियर्स की टीम में लौटने की खुशी है. इस लीग का स्तर काफी ऊंचा हो गया है, ढेर सारे ओलंपियन मौजूद रहेंगे और दिलचस्प मुकाबले देखने को मिलेंगे.'