रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतकर इतिहास बनाने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के दूसरे संस्करण के लिए हुई नीलामी में आश्चर्यजनक रूप से 39 लाख रूपये की कम कीमत मिली, जबकि ओलंपिक स्वर्ण विजेता स्पेन की कैरोलीना मारिन 61.5 लाख रूपये की कीमत के साथ सबसे महंगी खिलाड़ी बन गयी.

पीबीएल के दूसरे सत्र की नीलामी में भारत के शीर्ष पुरूष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को 51 लाख रूपये की कीमत मिली जबकि रियो में पहले दौर में बाहर होने वाली सायना नेहवाल को 33 लाख रूपये की कीमत मिली. सूंग जी ह्यून को 60 लाख रूपये और जान ओ जोर्गेनसन को 59 लाख रूपये मिले.

हमारे लिए खेल अधिक मायने रखता है कीमत नहीं: सिंधू

सिंधू को चेन्नई स्मैशर्स ने लगातार दूसरे सत्र में अपनी टीम में बरकरार रखा. नीलामी के बाद संवाददाता सम्मेलन में सबसे बड़ा सवाल यही था कि ओलंपिक रजत पदक विजेता होने के बावजूद सिंधू को इतनी कम कीमत कैसे मिली. इस परसिंधू ने कहा 'हमारे लिए खेल अधिक मायने रखता है कीमत नहीं.'

जब तक सिंधू तक नीलामी पहुंचती कई टीमों का पर्स हो चुका था खाली

दूसरी तरफ टीम मालिकों ने माना कि सिंधू देश की सबसे बड़ी आइकन खिलाड़ी हैं. लेकिन 39 लाख की कीमत पर कुछ टीम मालिकों का कहना था 'दरअसल यह नीलामी की प्रक्रिया है. इसमें सिंधू का नाम सबसे पीछे था और जब तक सिंधू तक नीलामी पहुंचती कई टीमों का पर्स काफी खत्म हो चुका था. शायद यही वजह है कि सिंधू को यह कीमत मिली.'

जनवरी से हैदराबाद में शुरू होगा पीबीएल का दूसरा सत्र

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...