इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट के पहले दिन इतिहास रच दिया. भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ टॉस के लिए मैदान में उतरते ही कुक इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने माइकल आथर्टन का रिकॉर्ड तोड़ा.

कुक के कप्तानी करियर का यह 55वां टेस्ट मैच है. बांग्लादेश के खिलाफ संपन्न सीरीज के बाद इंग्लैंड की तरफ से ज्यादा टेस्ट मैचों में कप्तानी करने के मामले में कुक और आथर्टन 54-54 मैचों के साथ संयुक्त रूप से बराबरी पर थे.

आथर्टन ने 1993 से 2001 के बीच 54 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड का नेतृत्व किया, जिसमें से 13 मैचों में टीम विजयी हुई जबकि 21 में उसे हार का सामना करना पड़ा. 20 मैच ड्रॉ रहे. कुक ने 2010 में पहली बार इंग्लैंड की कमान संभाली थी. इसके बाद से वे अभी तक 54 टेस्ट मैचों में कप्तान रहे जिनमें से 24 मैचों में जीत मिली जबकि 18 में हार झेलनी पड़ी. 12 टेस्ट ड्रॉ रहे.

इस सूची में माइकल वॉन (51 मैच) और एंड्रयू स्ट्रॉस (50 मैच) क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर है. सफलता के मामले में दूसरे क्रम पर

यदि इंग्लैंड के सफल टेस्ट कप्तानों की बात की जाए तो 24 मैच जीतते हुए एलिस्टेयर कुक संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. इस मामले में माइकल वॉन सबसे सफल कप्तान है. उनके नेतृत्व में टीम ने 51 टेस्ट मैचों में से 26 में जीत दर्ज की.

कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस के नेतृत्व में इंग्लैंड 24-24 टेस्ट मैच जीत पाया है. इस तरह कुक को इस मामले में शीर्ष पर पहुंचने के लिए अपने नेतृत्व में टीम को तीन टेस्ट मैचों में और जीत दिलानी होगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...