कोविड-19 की वजह से टीवी सीरियल की शूटिंग पूरी तरह से 31 मार्च तक बंद है, साथ ही जिम, मॉल और मार्केट प्लेस सभी बंद है. कम से कम 12 घंटे तक शूटिंग करने वाले कलाकार को अब पूरी तरह से छुट्टी मिल गयी है और वे घर से बाहर निकलकर कही ट्रेवल भी नहीं कर सकते, लेकिन वे इस समय को अपने परिवार, व्यायाम, हॉबी आदि को करने में व्यस्त है, जिसमें पेंटिंग करना, गिटार बजाना, खाना बनाना, डांस करना, किताबें पढ़ना,‘पेट’ के साथ खेलना आदि शामिल है.
कुछ कलाकार ऐसे भी है, जो अपनी जिम्मेदारी जानते है और घर में कैद होकर ही समय बिता रहे है,क्या कर रहे है ये छोटे पर्दे के सितारें, इन दिनों घर पर बैठकर,आइये जाने उन्हीं से,
ये भी पढ़ें- #coronavirus: कनिका कपूर का चल रहा इलाज, पूरे परिवार संग है
1 अर्जुन बिजलानी
अभी मैं कही भी शूटिंग नहीं कर रहा हूं. मेरे एक वेब सीरीज का प्रमोशन भी रुक गया है, ओवरसीज के दो शो भी टल गए है. ऐसे में मेरे पास बहुत समय है और मैं अपने बेटे आयानऔर पत्नी नेहा के साथ बोर्ड गेम खेल रहा हूं. इसके अलावा मैं अलग-अलग तरीके की व्यंजन बनाकर सबको खिला रहा हूं. मेरा बेटा मेरे खाने का सही आलोचक है जबकि पत्नी सब अच्छा कहती है. इतना ही नहीं, मैं उन फिल्मों को भी देख रहा हूं, जिसे अब तक मैं काम की व्यस्तता के कारण मिस किय
2. अनिरुद्ध दवे
ये एक घातक बीमारी है, इसलिए जबतक इस पर काबू न पा लिया जाय, सबको साथ देने की जरुरत है. घर पर रहकर मैं अपने परिवार के साथ समय बिता रहा हूं, दोस्तों के साथ फ़ोन पर बात कर लेता हूं. ये समय मुझे अच्छा लग रहा है, क्योंकि पूरे समय काम की भाग दौड़ में कई चीजे छूट जाती है. आज इसे फिर से ताजा करने का मौका मिला है. इस मुश्किल घड़ी में सबको एक दूसरे का ख्याल रखने की जरुरत है, ताकि पूरे देश को इस बीमारी से मुक्ति मिले.
View this post on Instagram
प्यार एक ऐसा खेल है जो सीख जाता है वो ही हार जाता है #happyvalentinesday much love to alll of you…
3. शिविन नारंग
मैंने इस तरह के हालातकभी नहीं देखे और चाहता हूं कि जल्दी से सब लोग इससे उबर जाएं. ये सही है कि अब न तो शूटिंग है और न ही कोई प्रतियोगिता. अभी केवल स्वस्थ रहना और सरवाईव करना ही बड़ी बात है. मैं इस समय को अपने परिवार के साथ बिता रहा हूं और हेल्दी फ़ूड खाने की कोशिश कर रहा हूं. शाम को कॉलोनी के आसपास वाक और व्यायाम कर लेता हूं, इससे काफी अच्छा महसूस करता हूं. इस मुश्किल घड़ी में पूरे देश के नागरिक को साथ मिलकर इस बीमारी से निजात पाने की जरुरत है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus :कोरोना पर आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, बांटा गरीबों का
4. केतन सिंह
अभिनय के अलावा मैं और भी बहुत सारे काम करना पसंद करता हूं, जैसे रेडियो और पॉडकास्ट के लिए काम करना. मैं उसके लिए स्क्रिप्ट पढ़ रहा हूं. मैं जिम एडिक्ट हूं,पर अब जब जिम नहीं जा सकता तो ब्रिस्क वाक 45 मिनट तक अपने घर के आसपास कर लेता हूं जो मैं पहले भी करता था. इसके अलावा मैंने सालों तक अपने 3 गिटार की देखभाल नहीं की है. उसके तारों को बदलकर नयी धुन बनाने की कोशिश कर रहा हूं. इतना ही नहीं मैंने नए घर में शिफ्ट किया है, अभी मेरी पियानो बंद है, उसे खोलकर भी कुछ नया करने की कोशिश है. इसके साथ-साथ स्ट्रीमिंग सर्विस जिंदाबाद, मैंने सबको सबस्क्राइब किया है और उसपर व्यस्त हूं.
5. अमृता प्रकाश
मेरे हिसाब से ये कोई हॉलिडे या वेकेशन नहीं है, लोग इसे ऐसा समझना बंद करें, मैंने देखा है कि बहुत सारे कॉर्पोरेट के लोग जिन्हें वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है, वेपब्स और बार्स में अपने दोस्तों के साथ देखे जा रहे है. ये खतरनाक है और लोगों के जमावड़े को रोकने की दिशा में बाधक है. अभी सोशल डिस्टेंसिंग की जरुरत है और ऐसे में इस तरह के काम इस रोग को बढ़ाती है. आपको अगर अपनी चिंता नहीं है, तो कोई बात नहीं, लेकिन अपने परिवार, आसपास के लोग, साथीऔर एक जिम्मेदार नागरिक होने का एहसास सबको करायें और घर पर बैठकर बिना काम किये कंपनी से पैसे लेने की आदत से दूर रहे. आपको घर पर रहकर इस रोग को फैलने से रोकना है.मैंने 19 मार्च से जबसे शूटिंग बंद हुई है,अपने आपको घर में कैद कर लिया है. मैं अपने दूसरे काम को घर पर रहकर कर रही हूँ. हेल्दीभोजन खाना, हाईड्रेटेड रहना, कुछ शोज की बिंज वाच करना और कुछ स्टडी कर रही हूँ.
6. विकास सेठी
हाईजिन को बनाये रखना और सबको इससे अवगत कराना अभी सबसे जरुरी है. परिवार सही रहे इसलिए मैं तत्पर हूं. मैं जिम नहीं जा पा रहा हूं, लेकिन घर पर रहकर खाना बना रहा हूँ और ये मुझे अच्छा लग रहा है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus : कार्तिक-नायरा के साथ ‘ये रिश्ता…’ टीम ने बढ़ाया लोगों का हौसला, किया अवेयर
7. हिमांशु मल्होत्रा
परिस्थिति गंभीर है, इसलिए सावधानियां भी अधिक करनी पड़ रही है. आज जब मैं जुहू बीच पर गया, तो देखा कि पूरा बीच खाली पड़ा है. ये सही है कि मुंबई में रहते हुए किसी को घर में कैद रहने की आदत नहीं है, पर मैं अपने आपको और परिवार को सम्हाल रहा हूं, ताकि कोई बीमार न पड़े. मेरी पत्नी अमृता खानविलकर नेटफ्लिक्स और अमेज़न पर वेब सीरीज देखकर समय बिता रही है और मैं भी अपनी पसंद के शोज देख रहा हूँ. अभी जिम बंद है ऐसे में सभी को अपने बिल्डिंग के पोडियम में चक्कर लगाना सही है. इससे आपकी फिटनेस भी सही रहती है.इसके अलावा हेल्दी फ़ूड और नियमित व्यायाम करें और सरकार के निर्देशों का सही-सही पालन करें.
8. श्वेता रोहिरा
मैं इस समय को मैडिटेशन, पेंटिंग, किताब पढकर और मानसिक रूप से रिलैक्स रहकर बिताना चाहती हूं. ये एक कठिन घड़ी है और पूरा विश्व इससे जूझ रहा है, ऐसे में हम सबका साथ देने की जरुरत है.