चीन से शुरू हुई कोरोना की महामारी ने भारत सहित पूरे विश्व के 160 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है.भारत में ‘कोरोना’’के सबसे अधिक मरीज महाराष्ट् व मुंबई शहर में हैं.प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गुरूवार की सुबह तब भारत में 151 और महाराष्ट् में 45 कोरोना पीड़ित हो चुके हैं,जिसमें से मुंबई के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में एक कोरोना पीड़ित की मृत्यु भी हो चुकी है.

परिणामतः महाराष्ट् में अधिकांश शहर पूरी तरह से बंद हैं.लोग अपने अपने घरों में कैद हैं.महाराष्ट् सरकार ने पूरे महाराष्ट् में स्कूल, कॉलेज,जिम,पब,सिनेमाघर,माल्स बंद कर दिए हैं.फिल्म व टीवी सीरियलों की शूटिंग बंद करा दी गयी है.इतना ही नहीं अब मुंबई व पुणे में लोकल ट्रेन भी पचास प्रतिशत ही चल रही है.सरकार के आदेश के अनुसार अब दुकाने भी हर दिन सिर्फ पचास प्रतिशत ही खुलेंगी.

ये भी पढ़ें-Coronavirus : ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर दिखा कोरोना वायरस का डर, मास्क

इस तरह के हालात के चलते सबसे अधिका समस्या गरीब तबके को हो रही है.मुंबई शहर में फिल्म और टीवी जगत में कार्यरत ‘डेलीवेजेस’@दिहाड़ी मजदूरों की हालत तो सबसे ज्यादा खराब है.ऐसे समय में फिल्म व टीवी जगत से जुड़े तमाम कलाकार अपने अपने तरीके से लोगों के बीच ‘कोरोना’को लेकर जागरूकता फैलाने व इससे सुरक्षित रहने के उपाय बताने के साथ ही उन्हे संयम बरतने का संदेश भी दे रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

My soul is red. To know swipe right.

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

हर कलाकार अपनी क्षमता के अनुरूप सोशल मीडिया का भी उपयोग इसीलिए कर रहा है.ऐसे में ‘विक्की डोनर’,‘शुभ मंगल सावधान’,‘बधाई हो’,‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’’जैसी लीक से हटकर और समाज में टैबू समझे जाने वाले विषयों पर बनी फिल्मों में अभिनयकर शोहरत बटोरने वाले 35 वर्षीय अभिनेता आयुष्मान खुराना साहित्यिक रूचि के हैं.वह गीत व कविताएं लिखते रहते हैं.इसलिए आयुष्मान खुराना ने कठिन समय में अपने साहित्यिक कार्य के माध्यम से ट्वीटर पर अपने विचार साझा किए.अभिनेता आयुष्मान खुराना ने बुधवार को देश के कम आय वाले समूहों को समर्पित स्व-लिखित कविता साझा की,जो देश में कोरोना वायरस के चलते बंद से सबसे अधिक प्रभावित हैं.आयुष्मान खुराना ने अपनी इस कविता में देश के दो आर्थिक रूप से अलग-अलग वर्गों को प्रभावित करने के तरीके पर प्रकाश डाला.वह कविता में लिखते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...