पूरे देश में कोरोना का डर देखने को मिल रहा है. ऐसे में सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर सभी कलाकार मास्क पहने नजर आएं जिसे देखकर साफ समझ आ रहा है कि लोग खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं.
एक्टर मोहसीन खान और शिवांगी जोशी आपने आपसी नोक-झोंक को भुलाकर सेट पर मौजूद सभी लोगों को कोरोना से बचाव करने के टिप्स बता रहें हैं. फोटो में पूरा क्रू मेंबर मास्क लगाए दिख रहा है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें-Naagin 4 के सेट पर Coronavirus का टेस्ट करवाती दिखीं Rashami, फैंस
नायरा कार्तिक ने ली सेल्फी....
सीरियल में नायरा और कार्तिक का किरदार निभाने वाले मोहसिन खान और शिंवागी जोशी अपनी पूरी टीम के साथ सेल्फी लेते दिखें. इससे पता चलता है दोनों अपने टीम का खूब ख्याल रखते हैं.
वहीं, शो में नायरा की सास का रोल करने वाली नियती जोशी भी सेट के बाहर आकर सभी मेंबर्स के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इतने सारे लोग को देखकर आपके मन में जरूर यह सवाल उठ रहा होगा कि पर्दे पर इतने कम लोग नजर आते हैं, लेकिन सेल्फी में इतने सारे लोग कैसे दिख रहे हैं.
बता दें एक सीरियल को खूबसूरत दिखाने के लिए कुछ मेंबर्स पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं. इतने लोगों की मेहनत से रिजल्ट अच्छा आता है.