सिंगर कनिका कपूर की पार्टी में शामिल भाजपा नेताओं में कोरोना संक्रमण होने का खतरा
देखकर पूरे देश में खलबली मची है. प्रधानमंत्री मोदी की बात देश ने भले ही मान लिया हो पर
खुद उनकी पार्टी के ही नेता भीड भाड वाली पार्टियों में हिस्सा लेते रहे. भाजपा नेताओं में इस तरह
के संक्रमण के खतरे से पार्टी छवि पूरे देश में खराब हुई है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे देश को कोरोना वायरस से बचने के लिय जनता कफ्रर्यू की बात
कह रहे थे. दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्यमंत्री जय
प्रताप सिंह, सांसद दुष्यंत सिंह, राजस्थान की पूर्वमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया जैसे कई प्रमुख लोग
लंदन से वापस आई सिंगर कनिका कपूर के साथ हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हो रहे थे.कनिका में कोरोना वायरस के लक्षण पाये जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक में सनसनी फैल गई.
ये भी पढ़ें-निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी जताई खुशी, कुछ ने
सांसद दुष्यंत सिंह कनिका कपूर के साथ लखनऊ में पार्टी करने के बाद दिल्ली में कई सांसदो के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंच गये स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नोएडा में विधायक पंकज सिंह के साथ मीटिंग की. ऐसे में कोरोना वायरस के फैलने की चेन लंबी होती गई. सभी लोगों को मेडिकल निगरानी में रखा गया हैकनिका कपूर बॉलीवुड की सिंगर हैं.
कनिका की पैदाइश उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई थी
. वह लंदन की निवासी हैं. इनका ‘बेबी डॉल’ सबसे अधिक प्रसिद्ध था. कनिका ने सिंगिग कैरियर 2012 में शुरू किया था. कनिका कपूर पंजाबी तथा सूफी लोकगीतों की भी गायिका हैं. ‘रागिनी एमएमएस 2’ फिल्म में इनके गीत ‘बेबी डॉल’ के बाद कनिका बहुत मशहूर हो गई. कनिका ने अपना पहला संगीत विडियो ‘जुगनी जी’ 2012 में रिलीज किया था. 2015 में इनका गाया गाना ‘चिट्टियां कलाइयां’ भी काफी मशहूर हुआ.
ये भी पढ़ें-bigg boss contestent सना खान का आया बयान,एक तरह का किरदार
कनिका नें सन्नी लियोन की फिल्म‘एक पहेली लीला’ के लिए ‘देसी लुक‘ गाना गाया. 2016 में कनिका ने ‘हग मी‘ तथा ‘लव लेटर‘जैसे लोकप्रिय गीत गाए. संगीत के अलावा वे लखनऊ की चिकनकारी कला को बढ़ावा देने के लिए तथा बच्चों की शिक्षा के लिए भी काम करती है.कनिका का विवाह राज चंदोक से हुआ तथा तीन बच्चे भी हुए.
‘बेबी डॉल’ सबसे अधिक प्रसिद्ध था. कनिका कपूर का गाना
11 मार्च 2020 को कनिका लंदन से लखनऊ आई. उस समय लंदन में कोरोना वायरस
नामक बीमारी फैल चुकी थी और वह पूरी दुनिया को अपने चंगुल में ले रही थी. कनिका मुम्बई के
रास्ते लदंन से लखनऊ आई और यहां 13 से 15 मार्च को बीच कई पार्टियां की. इन हाई प्रोफाइल
पार्टी में उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, नेता और अफसरों ने शिरकत की. इन पार्टी में स्वास्थ्यमंत्री जय प्रताप सिंह, सांसद दुष्यंत सिंह, राजस्थान की पूर्वमंत्री वसुंधरा राजे सिधिंया,कांग्रेस के पूर्व सासद जतिन प्रसाद, विधायक रघुराज प्रताप सिंह, लोक आयुक्त संजय मिश्रा और आईपीएस जावीद अहमद जैसे तमाम लोग शामिल हुये थे. जतिन प्रसाद के ससुर आदेश सेठ के घर पार्टी हुई थी.
ये भी पढ़ें-Coronavirus :कोरोना पर आयुष्मान खुराना ने लिखी कविता, बांटा गरीबों का दर्द
इसके अलावा कनिका अलीगंज स्थित अपने अपार्ट मेंट में भी रूकी और होटल ताज में भी
रूकी थी. कनिका के उपर आरोप है कि उन्होने जानबूझ कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित होने
की बात को छिपाया जिसकी वजह से बहुत सारे लोग इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गयेकनिका के खिलाफ हजरतगंज, सरोजनीनगर, और गोमतीनगर थाने में आईपीसी की धारा 188,
269 और 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया.
लखनऊ में सबसे ज्यादा संक्रमित लोग
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कनिका कपूर के संपर्क में आये लोगों की जांच कर रहा है. कनिका का मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ देश में सबसे संक्रमि. क्षेत्रों में शामिल हो गई. पूरे लखनऊ बाजार, होटल,रेस्त्रा, मौल बंद कर दिये गये. राजधानी में आवश्यक सेवाओं को छोडकर सभी संस्थान बंद हो गये.
ये भी पढ़ें-Coronavirus : कार्तिक-नायरा के साथ ‘ये रिश्ता…’ टीम ने बढ़ाया लोगों का
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भले ही कनिका कपूर पर सारी जिम्मेदारी डाल दी होपर इस सवाल का जवाब कोई नहीं दे रहा कि जब सामान्य लोगों के यहां पार्टि यों और आयोजन
पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी तो यह हाई प्रोफाइल पार्टियां किसके आदेश पर हो रही
थी ?
लंदन से कनिका मामा के घर कानपुर आई थीं
जिला और पुलिस प्रशासन तब कहां छिपा था ? प्रधानमंत्री ने सभी को भीड से दूर रहने के
लिये कहा तो भाजपा के यह नेता भीडभाड वाली पार्टि यों में कैसे जा गये थे ? लंदन से आई
कनिका कैसे बिना जांच के एक सप्ताह तक लखनऊ से लेकर कानपुर अपने मामा के यहां गई कनिका वहां भी गृह प्रवेश में शामिल हुई. यहां भी पुलिस 100 लोगों में संक्रमण की जांच कर रही
है. कनिका मामले ने साफ कर दिया है कि कोरोना को लेकर कागज पर जैसा देखा जा रहा है
जमीन पर हालत उससे अलग है.