इन दिनों पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का डर बना हुआ है. सभी इस वायरस से बचने के लिए घर में सेल्फ आइसोलेशन पर हैं. हालाँकि कई ऐसे लोग भी हैं जो बाहर से आने के बाद भी होम क्वारंटाइन में रहने की बजाय बाहर घूम रहे हैं. अक्षय ने उन्ही लोगों के लिए एक स्ट्रॉंग मैसेज दिया है.

अक्षय ने शेयर किया ये वीडियो

अक्षय ने दरअसल अपना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं, 'मुंबई एयरपोर्ट पर जो लोग बाहर से लौटे हैं उनका एयरपोर्ट पर टेस्ट किया जा रहा है. जो लोग कोरोना में लो रिस्क कैटेगरी में हैं, उन्हें एक स्टाम्प लगाकर होम क्वारंटाइन या होटल के लिए भेजा रहा है. उन्हें समझाया गया है कि प्रिकॉशन के तौर पर  2 हफ्ते सोशल डिस्टेंस बनाकर रखें. लेकिन ये लोग देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं. ये लोग शादियों में, छुट्टियों पर जा रहे हैं. ये लोग किस तरह की सोच के हैं. क्या मानसिकता है इनकी. क्या समझ नहीं आ रहा है लोगों को.'


कोरोना को लेकर दिया ये बयान

अक्षय ने कोरोना वायरस को लेकर कहा, 'कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है. वो काफी जोरों से काम पर है. वो इस रेस में आगे चल रहा है. हालाँकि ये रेस अभी खत्म नहीं हुई है. हमें इस रेस को जीतना होगा. डॉक्टर्स, नर्स, पुलिस, अथॉरिटीज लोगों की मेहनत को रेस के बीच लंगड़ी ना मारें. ये ऐसी पहली रेस होगी जिसमें रुकने वाला जीतेगा. बीएमसी ने जो आपके हाथों पर मुहर लगाई है उसे वह बैज ऑफ ऑनर कहती है क्योंकि ना सिर्फ आप अपनी जान बताएँगे बल्कि कई लोगों की जान भी बचाएंगे. इस सम्मान का प्लीज अपमान ना करें. किसी ने सोच-समझकर ही कहा था कि जान है तो जहान है.'

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...