दक्षिण भारत की 15 फिल्में,‘बिग बॉस’,‘वजह तुम हो’सहित कुछ हिंदी फिल्मों की अदाकारा इन दिनों हॉट स्टार’ पर प्रसारित हो रहे वेब सीरीज ‘‘स्पेशल औप्स’’को लेकर चर्चा में है.प्रस्तुत है उनसे हुई एक्सक्लूसिब बातचीत के अंशः2005 से 2020 तक के 15 वर्ष के अपने कैरियर को आप किस तरह से देखती हैं?

मुझे लगता है कि यदि अभी भी मैं काम कर रही हॅूं और व्यस्त हॅूं,तो इसके मायने यह हुए कि मेरा कैरियर काफी अच्छा चल रहा है.इन 15 वर्षोंं में मेरा रूप भी बहुत बेहतर हो गया है,तो वह भी बहुत महत्वपूर्ण है.और एक कलाकार के तौर पर अगर आप लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं, चाहे फिर वह आपका काम हो या एक इंसान के तौर पर भी अगर आप आगे बढ़ रहे हैं,तो यह अच्छे संकेत हैं.क्योंकि बॉलीवुड में 15 वर्ष तक  टिके रहना आसान तो नही हो सकता.इसके लिए हमने अपने ऊपर काफी काम किया.क्योंकि अगर कुछ वक्त तक आपको काम नहीं मिलता है,तो आप डाइटिंग व वर्कआउट वगैरह करना छोड़ देते हैं.अच्छे से कपड़े पहनना छोड़ देते हैं,कहीं ना कहीं आप सोशल मीडिया से भी दूर हो जाते हैं,जो आपको अपने फैंस से दूर कर देता है.मुझे लगता है कि फेंस से जुड़े रहना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.अगर आप काम नहीं भी करते हो,तो भी अपने फैंस के साथ जुड़े रहना और उन्हें कंटेंट देना बहुत कठिन काम है,जिसे मैंने अपने सोशल मीडिया के जरिए कहीं ना कहीं कायम रखा है,ताकि लोगों के साथ मेरा जो रिश्ता है,वह खत्म ना हो.

सवाल-आपने दक्षिण भारत में कई फिल्में की, पर बॉलीवुड मंे आपको ज्यादा फिल्में नही मिली?

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...