नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा के आरोपियों से सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई से संबंधित वसूली के लिये उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सार्वजनिक स्थान पर लगाये गये पोस्टर को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और कोर्ट आमने सामने है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिंसा के आरोपियों के सडको पर लगे पोस्टर के संबंध में कहा कि सडको पर किसी भी नागरिक का पोस्टर लगाना उनके सम्मान, निजता और स्वतंंत्रता के खिलाफ है. पब्लिक प्लेस पर संबंधित व्यक्ति की अनुमति के बिना फोटो या पोस्टर को लगाना गैर कानूनी है. यह निजता के अधिकार का भी उल्लघंन है.कोर्ट ने लखनऊ प्रशासन और पुलिस की दलील पर नाराजगी जताते हुये कहा कि 16 मार्च तक यह पोस्टर सडको से हट जाने चाहिये.

चीफ जस्टिस की कोर्ट में चली सुनवाई में महाअधिवक्ता राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपनी दलील में कहा था कि सरकार के इस निणर्य से भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी.उन्होने यह भी कहा कि ऐसे मामलों मे कोर्ट को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिये. कोर्ट ने लखनऊ के जिलाधिकारी और पुलिस कमीश्नर को मामले की सुनवाई के समय कोर्ट में उपस्थित रहने को कहा था पर वह दोनो की कोर्ट में मौजूद नहीं रहे. डीएम की जगह पर एडीएम ईस्ट और पुलिस कमीश्नर की जगह पर डीसीपी नार्थ कोर्ट में मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश – हनुमान भक्त जीतेगा या राम भक्त ?

यह माना जा रहा था कि होली की छुटटी के खत्म होने के बाद बुधवार 11 मार्च को कोर्ट के फैसले के अनुसार प्रशासन लखनऊ की सडको से कोर्ट के फैसले कि अनुसार यह पोस्टर हटाना शुरू कर देगी. 11 मार्च को सभी की निगाहे इस ओर लगी थी.पर जिला प्रशासन ने यह पोस्टर हटाने के संबंध में कोई पक्ष नहीं रखा. औफ द रिकार्ड खबरों में यह बात सामने आ रही है कि उत्तर प्रदेश सरकार हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. इस वजह से पोस्टर हटाने के संबंध में कोई कदम नहीं उठाया गया है.

सार्वजनिक स्थल पर ऐसे मामले में इससे बडा कदम 2012 के विधानसभा चुनाव के समय चुनाव आयोग के कहने पर प्रशासन ने उठाया था जब बसपा के चुनाव चिन्ह हाथी की मूर्तियों को पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव तक रातोरात कपडों से ढक दिया गया था. बसपा के खिलाफ कई दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत में कहा था कि हाथी कह मूर्तियों से बसपा का चुनाव प्रचार होगा. चुनाव आचार संहिता के आरोप में हाथी की मूर्तियों को ढक दिया गया. हाई कोर्ट के निजता कानून के उल्लघन मानते हुये लखनऊ की सडको से नागरिकता विरोधी हिंसा के जिम्मेदार लोगों के पोस्टर प्रशासन के द्वारा नहीं हटाये गये.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश की सियासत में आया भूचाल, कांग्रेसी विधायक डंग ने दिया इस्तीफा   

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...