कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘बिग बौस सीजन 13’ का आगाज हो चुका है. इस बार ‘शो’ का कौन्सेप्ट काफी अलग है. वैसे आपको बता दें इस बार जब बिग बौस लौन्च हुआ तो ज्यादा देर कौन्टेस्टेंट से डांस नहीं करवाया गया. सीधा कौंटस्टेंट को दर्शकों से मिलवा दिया गया. जी हां, ‘बिग बौस 13’ के घर में इस बार 5 लड़के हैं. और खास बात यह है कि इस बार बिग बौस के घर में काम पहले दिन ही काम बांट दिए गए हैं.
इस सीजन की खास बात ये है कि लड़कियों को जो काम दिया गया है, उनके पास ये औप्शन भी है कि वो इन 5 में से किसी भी एक लड़के को अपने मदद के लिए चुन सकती हैं. अधिकतर लड़कियों ने सिद्धार्थ शुक्ला को ही अपने काम के लिए पार्टनर चुना. जिन्हें एक भी काम के लिए पार्टनर नहीं चुना गया है, वो हैं अनु मलिक के भाई अबु मलिक.
ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप को ग्रांटेड मानकर नही चलना चाहिए: ऐली अवराम
Karne sabki Tapasya bhang, aa gayi hai @TheRashamiDesai ladne #BiggBoss13 ki jung! @BeingSalmanKhan @Vivo_India #BB13 pic.twitter.com/gQWj82kpRx
— COLORS (@ColorsTV) September 29, 2019
‘बिग बौस 13’ के लिए एक खास रूल बनाया गया है. चलिए बताते है आपको. तो इस बार सलमान खान ने पहले ही दिन सभी लड़कियों को अपना बीएफएफ यानी ‘बेड फ्रेंड फौरएवरट यानी बेड पार्टनर चुनना था. लड़कियों को चुनते वक्त ये नहीं पता था कि सामने वाला लड़का है या लड़की. लेकिन जब बैंड लेकर लड़कियां अंदर घुसी तो पता चला कि आपस में किसी लड़की को बेड नहीं शेयर करना है बल्कि लड़की को जिनके साथ बेड शेयर करना है वो लड़के होंगे. जी हां, इस बार लड़कियों को लड़कों के साथ बेड शेयर करना पड़ सकता है.
आपको बता दें, वैसे अब तक सिर्फ दो कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है जिन्हें बेड शेयर करना है. वो हैं सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई. दोनों इससे पहले कलर्स के सीरियल में पति-पत्नी के रोल में थे, रश्मि को जब ये बात पता चली कि उन्हें सिद्धार्थ के साथ बेड शेयर करना है वो असहज हो गईं. अपकमिंग एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होने वाला है.
इस शो में कंटेस्टेंट के तौर पर कोएना मित्रा, आरती सिंह, दलजीत कौर, पारस छाबड़ा, आसिम रियाज, अबु मलिक, सिद्धार्थ डे, रश्मि देसाई देवोलीना भट्टाचार्जी, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे सितारें प्रतिभागी है.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: वेदिका की खातिर नायरा मांगेगी कार्तिक से तलाक!