कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो ‘बिग बौस सीजन 13’ का आगाज हो चुका है. इस बार ‘शो’ का कौन्सेप्ट काफी अलग है. वैसे आपको बता दें इस बार जब बिग बौस लौन्च हुआ तो ज्यादा देर कौन्टेस्टेंट से डांस नहीं करवाया गया. सीधा कौंटस्टेंट को दर्शकों से मिलवा दिया गया. जी हां, ‘बिग बौस 13’ के घर में इस बार 5 लड़के हैं. और खास बात यह है कि इस बार बिग बौस के घर में काम पहले दिन ही काम बांट दिए गए हैं.
इस सीजन की खास बात ये है कि लड़कियों को जो काम दिया गया है, उनके पास ये औप्शन भी है कि वो इन 5 में से किसी भी एक लड़के को अपने मदद के लिए चुन सकती हैं. अधिकतर लड़कियों ने सिद्धार्थ शुक्ला को ही अपने काम के लिए पार्टनर चुना. जिन्हें एक भी काम के लिए पार्टनर नहीं चुना गया है, वो हैं अनु मलिक के भाई अबु मलिक.
ये भी पढ़ें- रिलेशनशिप को ग्रांटेड मानकर नही चलना चाहिए: ऐली अवराम
https://twitter.com/ColorsTV/status/1178345313393709056
‘बिग बौस 13’ के लिए एक खास रूल बनाया गया है. चलिए बताते है आपको. तो इस बार सलमान खान ने पहले ही दिन सभी लड़कियों को अपना बीएफएफ यानी ‘बेड फ्रेंड फौरएवरट यानी बेड पार्टनर चुनना था. लड़कियों को चुनते वक्त ये नहीं पता था कि सामने वाला लड़का है या लड़की. लेकिन जब बैंड लेकर लड़कियां अंदर घुसी तो पता चला कि आपस में किसी लड़की को बेड नहीं शेयर करना है बल्कि लड़की को जिनके साथ बेड शेयर करना है वो लड़के होंगे. जी हां, इस बार लड़कियों को लड़कों के साथ बेड शेयर करना पड़ सकता है.