स्टार प्लस का मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लगातार महाट्विस्ट चल रहा है. इस सीरियल की कहानी एक नया मोड़ लेते जा रही है. आप इस शो में देख रहे होंगे कि कार्तिक और नायरा अपने बेटे कायरव को लेकर एडमिशन कराने ले जाते हैं. तभी मिड सेशन के लिए दोनों को अचानक से कौल आता है और जाना पड़ता है.
यहां आकर नायरा को ये पता चलता है कि कार्तिक ने उस स्कूल के लिए काफी डोनेट किया है इसलिए उसके बेटे के लिए एडमिशन के लिए उसे प्रियौरटी में बुलाया जाता है. लेकिन नायरा टीचर से यह भी कहती है कि आप बेटे का टेस्ट ले लीजिए अगर वो ठीक लगे तभी आप एडमिशन देना. कार्तिक तो मना करता है लेकिन नायरा के कहने पर टीचर कायरव का टेस्ट लेती हैं और कायरव पास हो जाता है. कायरव को टीचर मंडे से बुला लेती है.
ये भी पढ़ें- फिल्म ‘‘मरजावां’’ का ट्रेलर लौंच
उधर दूसरी तरफ वेदिका परेशान होकर सिंहानिया हाउस चली जाती है. वहां जाकर उसे पता चलता है कि कार्तिक और नायरा कायरव को लेकर बाहर गए हैं और वो ये बात जानकर बेहद परेशान हो जाती है.
कुछ समय बाद कार्तिक और नायरा स्कूल से घर वापस आते हैं. अचानक वहां वेदिका को देखकर हैरान रह जाते हैं. वेदिका को कायरव बताता है कि उसका एडमिशन हो गया है, वेदिका उसे वंश को कौल करने के लिए जाने को कहती है.
ये भी पढ़ें- नृत्य निर्देशक बास्को मार्टिस की बतौर निर्देशक पहली फिल्म में होंगे आदित्य सील
कायरव के जाने के बाद वेदिका, कार्तिक से खूब लड़ाती है. कार्तिक उसे समझाने की कोशिश करता है लेकिन वेदिका उससे बहुत लड़ाई करती है. कार्तिक भी उसपे बहुत गुस्सा करता है और वो कहता है कि मुझे और मेरे बच्चे को छोड़ दो.
वेदिका, कार्तिक से अपने और नायरा दोनों के लिए लड़ती है, वो कहती है हम दोनों को आप अपनी तरह इस्तेमाल करते हैं. नायरा लोगों के ताने सुनती रहती है और मैं परेशान होकर रोती रहती हूं. कार्तिक अंदर चला जाता है, और वेदिका घर से भाग जाती है.
नायरा उसका पीछा करती हुई उसके पास जाने की कोशिश करती है. वेदिका को सारी बातें याद आती हैं कि कैसे कार्तिक ने हर बार उसे अकेला छो़ड़ दिया. तभी नायरा उसके पीछे जाती है वो समझ जाती है कि वेदिका सुसाइड करने जा रही है. वेदिका को सुसाइड करता देख नायरा उसे रोक लेती है.
अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि नायरा सोचती है कि वेदिका को सुसाइड करने की वजह ‘मैं’ हूं, जो भी हो रहा है, मेरी वजह से हो रहा है. और वो कार्तिक को तलाक देने का फैसला करती है, डिवोर्स पेपर उसकी गाड़ी में छोड़ देती है. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि नायरा के तलाक देने से कार्तिक और वेदिका के बीच की दूरी मिट पाएगी या नहीं.
ये भी पढ़ें- बुलबुल कैन सिंगः चैंकाने वाली त्रासदी का बेहतरीन चित्रण