प्यार दीवाना होता है मस्ताना होता है .जी हां ये लाइन तो हर किसी ने सुनी होंगी. लेकिन यह महज चंद पंक्ति नहीं है ये जीवन की सच्चाई है.अपने जीवन में हर किसी को एक न एक बार प्यार होता है. हमारा दिल किसी एक के लिये जरूर धड़कता है. प्यार शब्द जुबान पर आते ही हर किसी को अपनी पहली डेट याद आती है.अपनी वो पहली खूबसूरत मुलाकात जब हम अपने पार्टनर से पहली बार मिले थे .
बचपन के खेल कूद को छोड़ जब हम किशोर अवस्था मे आते हैं तो हमारी बौडी मे हार्मोनल बदलाव भी आते है. जहां हमारा दिल भी अपने से अपोजिट सेक्स की तरफ आकर्षित होता है. तभी शुरू होता है प्यार का सिलसिला. हमारा दिल किसी न किसी के लिये धड़कने लगता है और कहता है ‘बस तुम साथ हो तो जिंदगी की हर खुशी साथ है’ ऐसे में उसे डेट पर लेकर जाना बेहद रोमांटिक होता है. डेटिंग ऐसा नहीं है कि युवा अवस्था में ही की जा सकती है. प्रौढावस्था में भी व्यक्ति अपनी शादी शुदा पार्टनर के साथ भी रोमांटिक डेट पर जा सकता है. किसी न सही कहा है कि ‘दिल तो बच्चा है जी ‘.
ये भी पढ़ें- क्या एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं बन सकते?
जानिये कुछ ऐसे बेहतरीन टिप्स जो बना देंगे नार्मल डेट को भी खास-
बहुत जरूरी है एक दूसरे को जानना
सबसे पहले जरूरी है कि जानें आपके पार्टनर की पसंद और नापसंद क्या है ,क्योंकी अगर आपको उसके पसंद के बारे में नहीं पता होगा और आप बिलकुल उसकी पसंद से उल्टा काम करेंगे तो आपकी डेट खराब हो सकती है एक दूसरे कि हौबीज को जानना है बेहद जरूरी .
जब आप डेट पर जाये तो इधर उधर कि बात करने की बजाय एक दूसरे के बारे में ही बात करें क्योंकि डेटिंग का मतलब ही एक दूसरे का साथ है न कि फ़िजूल कि बातों का .
जगह जो मन को लुभाये
डेटिंग के लिये जगह ऐसी पसंद करें जो आप दोनों को पसंद हो. कोई शोर शराबा न हो और न ही बीच में कोई डिस्टर्बेंस हो .
या फिर किसी अच्छे से होटल में पहले से टेबल बुक करवा कर उसे अपने पार्टनर की पसंद के अकौर्डिंग डेकोरेट करवा कर डिनर पर ले जा सकते है.
स्पेशल दिन पर करें डेटिंग
कोई ऐसा दिन चुने जो आपके लिये ख़ास हो या कोई त्यौहार हो, इससे बाद मे भी उस दिन को हमेशा याद रखेंगे और अपनी खूबसूरत डेट को हर साल साथ में सेलिब्रेट भी कर सकेंगे .
ड्रेस अप
लड़कियां अपनी ड्रेस ऐसी पहने जो कम्फ़र्टेबल हो क्योंकी अगर आप अपने पहनावे से ही परेशान रहेंगी, तो आप अपने पार्टनर कि बातों पर ध्यान नहीं दे सकेंगी और बहुत ज्यादा मेकअप न करें और न ही तड़क भड़क वाली ड्रेस पहने. लड़के लेटेस्ट ट्रेंडिंग ड्रेस पहनें.
ये भी पढ़ें- 5 टिप्स: ऐसे पहचाने अपने परफेक्ट मैच को
बजट का रखे ध्यान
ऐसा नहीं है कि महंगे होटल मे खाना खाने से डेट अच्छी हो जाएगी. अगर आप अपने पार्टनर से सच में प्यार करते हैं तो अपनी खूबसूरत बातों से भी अपने डेट को यादगार बना सकते हैं. जिसे आपकी पार्टनर कभी भूल नहीं पाएंगे. क्योंकी अपने बजट से ज्यादा खर्च करेंगे तो आपका ध्यान अपने पार्टनर पर नहीं पौकेट पर ही रहेगा .
दें कोई तोहफा
आप चाहें तो अपनी डेट पर अपने पार्टनर को एक प्यारी सी और उसकी पसंदीदा रंग की ड्रेस गिफ्ट करें और खुद के लिए भी उसी रंग की ड्रेस खरीदें. या कोई और तोहफा एक दूसरे को दें. इससे आप जब भी वो तोहफा देखेंगे आपको अपनी पहली मुलाकात याद आएगी और आपके होठों पर एक प्यारी सी मुस्कान लाएगी. जो आपके रिश्ते में मजबूती लाएगी .
बात ऐसी करें जो सीधे दिल में उतर जाये
डेट पर आप मस्ती मजाक तो करें पर अपने दिल की बात थोड़ा सिरियस होकर कहें. अपने पार्टनर का हाथ अपने हाथों में लें और अपनी फीलिंग्स उसे जाहिर कर दे. कहते हैं दिल से निकली बात अक्सर दिल तक जरूर पहुंच जाती है तो कोशिश करे कि आप ज्यादा घुमा फिरा कर बात न करें और उनकी आंखों मे आंखें डाल कर उनसे हाल ए दिल बयान कर दें.
ये भी पढ़ें- बच्चों को किसी भी चीज का लालच देना हो सकता है खतरनाक