आप अपनी खूबसूरती बनाए रखने के कई सारे टिप्स अपनाते हैं, जिससे आपकी खूबसूरती बरकरार रहे. कभी फेशियल, कभी आईब्रो तो कभी वैक्सिंग. ऐसे में आपके पैसे खर्च होते हैं और दर्द भी आपको सहना पड़ता है. इतना सब कुछ करने के बाद भी अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हो तो आपकी खूबसूरती फीकी पड़ जाती है.

चेहरे की त्वचा बहुत सेंसिटिव होती है. ऐसे में वैक्सिंग या ब्लीच के जरिए इन अनचाहे बालों से छुटकारा पाना आपकी स्किन के लिए नुकसानदेह हो सकता है. तो आइए बताते  हैं, आप कैसे चेहरे के अनचाहे बाल से छुटकार पा सकते हैं.

अंडे और चीनी के इस्तेमाल से

अंडे का सफेद भाग त्वचा की रंगत साफ करने का काम करता है. इसके अलावा इसका नियमित इस्तेमाल करने से त्वचा में कसाव आता है. जबकि चीनी का इस्तेमाल करने से त्वचा की डेड स्किन साफ होती है. जब आप इन दोनों चीजों का इस्तेमाल फेसपैक के रूप में करते हैं तो आपके चेहरे से सारे अनचाहे बाल आसानी से निकल जाते हैं.

ये भी पढ़ें- इन 6 कारणों से होते हैं चेहरे पर पिंपल

अंडे और चीनी का फेसपैक

सबसे पहले एक अंडे के सफेद भाग में दो चम्मच चीनी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखने दें. फेसपैक सूखने पर चेहरे को हल्के हाथ से मसाज करते हुए धो लें. इस उपाय को हफ्ते में दो बार दोहराएं.

अगर आप चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने के लिए अंडे का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो  अंडे की जगह नींबू रस का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए 2 चम्मच नींबू के रस में 2 चम्मच चीनी और 10 चम्मच पानी मिलाकर उसका पेस्ट तैयार कर लें. इस पैक को चेहरे पर 15-20 मिनट लगाने के बाद मसाज करते हुए सादे पानी से धो लें. यह उपाय हफ्ते में दो से तीन बार जरूर अपनाएं. ऐसा करने से आपको अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाएगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...