गूगल अगस्त में अपना लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट जारी कर सकती है. उससे पहले जान लें उसकी खासियत.

1. एक स्क्रीन पर खोल सकेंगे दो एप

गूगल ने अप्रैल में नए ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपर प्रिव्यू वर्जन पेश किया था. इस दौरान इसके कई नए फीचर का खुलासा हुआ था. एंड्रॉयड नॉगट में मल्टी विंडो सपोर्ट फीचर शामिल किया गया है. इसके तहत स्मार्टफोन यूजर फोन की स्क्रीन पर एक साथ दो एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे. इतना ही नहीं, नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड नॉगट में गूगल ने इमोजी में भी बदलाव किया है.

2. कैमरा एप में सुधार

फोटो कंपोजीशन को बेहतरीन बनाने के लिए एंड्रॉयड नॉगट के कैमरा एप में कई नए फीचर शामिल किए गए हैं. इसके नए कैमरा एप में 4 ग्रिड उपलब्ध कराए गए हैं. दरअसल, आईफोन में तस्वीर के बेहतर कंपोजीशन के लिए ग्रिड का इस्तेमाल किया जाता है. अब एंड्रॉयड यूजर भी इसी तरह की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे. इसके अलावा नए ऑपरेटिंग सिस्टम में मैनुअल एक्सपोजर फीचर भी शामिल किया गया है. इसके जरिए यूजर सिर्फ स्क्रीन पर टैप कर उसकी ब्राइटनेस को कम या बढ़ा सकते हैं.

3. स्क्रीन से दे सकेंगे नोटिफिकेशन का जवाब

नए ऑपरेटिंग सिस्टम में नोटिफिकेशन या मैसेज का जवाब देने के लिए यूजर को एप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसी भी नोटिफिकेशन का जवाब यूजर सीधे स्क्रीन से ही दे सकेंगे. फोन पर हर एप के सभी नोटिफिकेशन एक साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा नोटिफिकेशन में हीरो इमेज यानी जिस व्यक्ति या एप की तस्वीर आती है, उसका आकार पहले से बड़ा हो जाएगा.

4. इंटरनेट डाटा की बचत करेगा

एंड्रॉयड नॉगट फोन में इंटरनेट डाटा की खपत को भी कम करेगा. इसमें गूगल ने नया ‘डाटा सेवर’ फीचर दिया है. इसकी मदद से यूजर पहले की अपेक्षा एप की ओर से खर्च किए जाने वाला मोबाइल डाटा अधिक नियंत्रित कर पाएंगे. फोन में एक बार डाटा सेवर मोड सक्रिय करने पर यह बैकग्राउंड डाटा को भी बंद कर देता है. अगर यूजर बैकग्राउंड में डाटा की खपत करने वाले किसी एप का इस्तेमाल करना चाहेंगे तो इंटरनेट डाटा अपने आप ऑन हो जाएगा. इसके अलावा एंड्रॉयड नॉगट में नंबर ब्लॉक करने का फीचर भी उपलब्ध कराया गया है. हालांकि अभी भी एंड्रॉयड फोन की सेटिंग में बदलाव कर इंटरनेट डाटा सेव किया जा सकता है.

5. बैटरी कम खर्च होगी

स्मार्टफोन में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने की समस्या से निपटने के लिए गूगल ने रीवैम्प डोज फीचर शामिल किया है. इसके तहत फोन इस्तेमाल न होने पर बैकग्राउंड में चलने वाले एप को पूरी तरह बंद कर देगा. इससे फोन की बैटरी की खपत बिल्कुल न के बराबर हो जाएगी. एंड्रॉयड मार्शमैलो में भी कंपनी ने यह फीचर उपलब्ध कराया था लेकिन नए ऑपरेटिंग सिस्टम में इसे और बेहतर बनाया गया है. इस फीचर का फायदा यह है कि अगर आप फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो इसकी बैटरी एक सप्ताह से अधिक समय तक चलेगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...