इंग्लैंड में 18 में से 15वीं टेस्ट सीरीज हारने वाली भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इंग्लैंड ने बहुत अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने हमें बड़ा लक्ष्य दिया. जिस तरह की पिच थी और गेंद स्पिन कर रही थी उससे हमें दिक्कत हुई. शनिवार की रात को हमारे दिमाग में था कि हम मैच में हैं, लेकिन रविवार की सुबह हमें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. उन्होंने गेंद से हम पर निरंतर दबाव डाला. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. जीत का श्रेय इंग्लैंड को जाता है.

मैच में पकड़ बनाने के बावजूद हारने पर उन्होंने कहा कि हमने इस पर बात की है. हमें बढ़त बनाने के बाद विपक्षी टीम को हम पर हावी होने का मौका नहीं देना चाहिए. हमने नॉटिंघम में ऐसा किया था. यहां भी तीन दिन हम आगे थे. एक ग्रुप के तौर पर हमें और निरंतर होने की जरूरत है. एक बड़ी सीरीज में खास तौर पर, जैसा कि मैंने शुरू में ही कहा था क्योंकि इसमें वापसी की संभावना होती है. हमें नहीं लगता कि हमें किसी को कुछ साबित करना है. जब हम घर में खेलते हैं तो अधिकतर टीमें हमारे आसपास भी नहीं होती हैं.

सीरीज में 1-3 से पीछे होने पर उन्होंने कहा कि क्रिकेट पत्रकार और क्रिकेटर के तौर पर हमें पता है कि स्कोर बोर्ड क्रिकेट को परिभाषित नहीं करता. हो सकता है कि आप सीरीज में 3-0 से आगे हों और विपक्षी आखिरी दो मैच जीत जाए और कहा जाए कि सीरीज काफी करीबी रही, लेकिन वास्तव में यह करीबी नहीं है. यह तब होता है जब हर मैच ऊपर-नीचे झूलता है. लॉर्डस को छोड़कर यह सीरीज कांटे की रही. मैच के बाद जो रूट ने भी यह माना है. सीरीज को सिर्फ जीत और हार में परिभाषित नहीं किया जा सकता. यह बहुत कठिन सीरीज रही है और हमने इसका आनंद लिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...