आप भी क्रिकेट के प्रशंसक हैं तो भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार आपको भी रहता होगा. दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में खेला गया पिछला मुकाबला तो भारत ने आसानी से जीत लिया था. अब जबकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं तो दोनों टीमों के प्रशंसकों को एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के मुकाबले की उम्मीद जग गई है.

चैंपियंस ट्रॉफी में अब सबकी निगाहें 14 और 15 जून को होने वाले मुकाबलों पर रहेगी, जिनसे फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा. यदि सबकुछ अनुमान के मुताबिक हुआ, तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.

सेमीफाइनल में 14 जून को पाकिस्तान का मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से है. इस मुकाबले में अगर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हरा दिया तो पाकिस्तान की टीम फाइनल में होगी.

वहीं 15 जून को टीम इंडिया की भिडंत बांग्लादेश से होगी. बांग्लादेश की टीम भारत के मुकाबले अपेक्षाकृत कमजोर नजर आती है, लेकिन इस टीम को कमजोर समझने की गलती भारी भी पड़ सकती है. यदि टीम इंडिया इस मुकाबले में बांग्लादेश को हरा देती है, तो फिर 18 जून को भारत और पाकिस्तान का रोमांचक खिताबी मुकाबला देखने को मिलेगा.

आपको बताते चलें कि आईसीसी विश्व कप और टी20 को छोड़ दें तो पाकिस्तान का इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड बराबरी का हो गया है. इस टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों ही टीमें कुल 4 बार भिड़ी हैं, जिनमें से दो बार पाकिस्तान को जीत मिली है और दो ही बार भारत ने उसको हराया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...