भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का रिश्ता अब किसी से छिपा नहीं है. शुरुआत में जहां भारतीय कप्तान ने अपने रिश्ते को कभी नहीं छिपाया, वहीं अनुष्का हमेशा इस पर कमेंट करने से बचती रहीं.

लेकिन अब चीजें बदल चुकी हैं. दोनों सार्वजनिक तौर पर एक दूसरे की तारीफ भी करते हैं और मिलते भी हैं. चाहे वह युवराज सिंह और हेजल कीच की शादी में डांस करना हो और या जहीर खान और सागरिका की सगाई पर हाथों में हाथ डालकर एंट्री करना.

विराट कोहली ने पहली बार अनुष्का के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. खास बात यह है कि उन्होंने यह बताने की कोशिश की अनुष्का शर्मा की उनके साथ मौजूदगी कितनी अहमियत रखती है. अनुष्का कप्तान कोहली की लकी चार्म भी हैं.

स्टार स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, मैं मोहाली में था और टेस्ट सीरीज चल रही थी. मैं उस वक्त अनुष्का के साथ था, वह मुझसे मिलने आई थी. दिलचस्प बात है कि जब मुझे टेस्ट कैप्टन बनाया गया, तब भी वह मेरे साथ मेलबर्न में थी. यह बहुत खास लम्हा था, जो हम दोनों ने साथ बिताया था. मोहाली में भी, उन्होंने (बीसीसीआई) पहले ही मुझसे बात कर ली थी. मैंने तुरंत अनुष्का को फोन लगाकर पूरी बात बताई. कोहली ने कहा कि एक मिनट के लिए मैं अतीत में चला गया और एकेडमी से शुरुआत से लेकर मोहाली तक सोचने लगा. मैं भावुक होकर रोने लगा था, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह दिन देख पाऊंगा. कोहली ने कहा कि ज्यादा खूबसूरत यह था कि मैंने इसे अनुष्का के साथ शेयर किया. यह ऐसी चीज है, जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...