लीसेस्टर ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए लंदन में पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. लीसेस्टर के करीबी प्रतिद्वंदी टोटेनहैम और पूर्व चैम्पियन चेल्सी के बीच मैच ड्रा होने के साथ ही टीम चैम्पियन बनी. मैच 2-2 से ड्रा हुआ था.

अब सिर्फ दो मैच बचे हैं और लीसेस्टर ने टोटेनहैम पर सात अंक की बढ़त बना रखी है जिससे टीम ने 132 साल के इतिहास में पहली बार खिताब जीत लिया है. खिताब तय होने के बाद लीसेस्टर के सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे को बाहों में भर लिया और खुशी में ‘‘चैम्पियन्स, चैम्पियन्स. ओले, ओले, ओले.’’ चिल्लाने लगे.

लीसेस्टर के कप्तान वेस मोर्गन ने कहा, ‘‘किसी ने विश्वास नहीं किया था कि हम ऐसा कर सकते हैं, लेकिन अब हम प्रीमियर लीग चैम्पियन हैं और इसके हकदार हैं.’’

सिर्फ दो साल पहले वार्डी और उनके कई साथी सेकेंड टीयर में खेलते थे और इसके बाद टीम प्रीमियर लीग से बाहर होने के करीब पहुंच गई थी. इस साल भी सत्र की शुरूआत में माना जा रहा था कि टीम पर रेलीगेशन का खतरा रहेगा. लीसेस्टर को शनिवार को घरेलू मैदान पर एवर्टन की मेजबानी के दौरान ट्राफी सौंपी जाएगी.

चेल्सी के ड्रा ने इसके साथ ही लीसेस्टर के मैनेजर क्लाडियो रानियेरी को उनके करियर में पहला लीग खिताब भी दिला दिया. क्लाडियो को 12 साल पहले चेल्सी ने बख्रास्त किया था.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने भी खिताबी जीत पर लीसेस्टर को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘लीसेस्टर को बहुत बहुत बधाई. एक असाधारण, पूरी तरह से हकदार, प्रीमियर लीग खिताब.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...