पिता पुत्र के रिश्तों पर आधारित तनुज भरमार की फिल्म‘‘डिअर डैड’’कमजोर पटकथा, पिता पुत्र के रिष्तों को भी सही ढंग से परिभाषित न कर पाने वाली, भावना रहित और अति धमी गति वाली फिल्म है. फिल्म का एक भी पात्र उभरकर नहीं आता. फिल्म‘‘डिअर डैड’’की कहानी के केंद्र में दिल्ली में रह रहे नितिन (अरविंद स्वामी)और उनका 14 साल का बेटा शिवम् ( हिमांशु शर्मा) है. नितिन की एक बेटी विधि भी है. पर खुद नितिन ‘गे’है. नितिन के गूंगे पिता व बूढ़ी मॉं हिल स्टेशन मनाली के पास रहते हैं. नितिन ने अपनी पत्नी को तलाक देने का निर्णय कर लिया है. इस बात की जानकारी अपने बेटे शिवम् को देने के मकसद से ही नितिन अपने बेटे को उसके मसूरी के होस्टल में खुद छोड़ने जाने का निर्णय लेता है. सड़क रास्ते से जाते समय वह बेटे शिवम् को सच बता देना चाहता है. वह दो तीन बार प्रयास करता है,पर बता नहीं पाता है. इस बीच रास्ते में एक टीवी रियालिटी शो का सेलेब्रिटी आदित्य (अमन उप्पल  )मिलता है. रास्ते में नितिन अपने माता पिता से भी मिलने जाता है. दादा दादी से मिलकर शिवम् खुश है. वहीं पर अपने गूंगे पिता को नितिन बताता है कि व पूरी जिंदगी जिस सच को उनसे नही कह पाया,वह सच आज वह उन्हे बता देना चाहता है कि वह ‘गे’ है . यह बात शिवम् सुन लेता है. और शिवम् को अपने पिता नितिन से घृणा हो जाती है.

रास्तें में नितिन , शिवम् से कहता है कि वह इसी सच को बताने के लिए उसके साथ आता है और वह यह भी बता देता है कि नितिन व शिवम् की मां अलग हो रहे हैं. इससे शिवम् का गुस्सा बढ़ जाता है. वह दोस्तो के साथ जाना चाहता है पर रास्ते में पहाड़ी के गिरने से रास्ता बंद हो जाता है. सभी को एक होटल में रूकना पड़ता है. जहां वह अपने दोस्त को अपने पिता की बात बताता है और कहता है कि व चाहता है कि उसका पूरा परिवार एक साथ रहे. तब उसका दोस्त उसे सलाह देता है कि वह बंगाली बाबा की दवा अपने पिता को दे,तो उसके पिता ठीक हो जाएगें. बंगाली बाबा की दवा से नितिन के पेट का दर्द शुरू हो जाता है. उधर आदित्य, शिवम् को समझाता है कि उसके पिता उसके लिए कितना परेशन रहते है. आदित्य, शिवम्म से कहता है कि ‘जिंदगी में वह सिच्युएशन मत आने देना कि जब तुम्हे अपने पिता की जरुरत हो,तो वह तुम्हारे आस पास भी न हो.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...