गोवा के ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में ‘‘चैंपियंस ऑफ चेंज 2020’’ के विजेताओं को गोवा व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह को श्यारी की मौजूदगी

में सम्मानित किया गया. कोरोना जैसी महामारी के दौरान देश और समाज के प्रति जिस सेवा भाव और निष्ठा से इन लोगों ने अपना कर्तव्य निभाया उसके लिए इनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. इस समारोह में अवॉर्ड विजेताओं समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए.‘‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड-2020‘‘ कार्यक्रम के तीसरे संस्करण के गोवा व महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह को श्यारी मुख्य अतिथि थे.मुख्य अतिथि के साथ भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (रि.) जस्टिस के जी बाल  कृष्णन भी मौजूद थे,जबकि (रि.) जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुईं.

ये भी पढ़ें- Indian Idol 12 : Pawandeep Rajan के बाद इस कंटेस्टेंट को भी हुआ कोरोना

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बीजेपी सांसद हेमामालिनी,शत्रुघ्न सिन्हा, सुष्मिता सेन,एम के स्टालिन, स्वामी चिदानंद सरस्वती आदि अवॉर्ड पाने वाले विजेता डिजिटल माध्यम से इस अवॉर्ड समारोह में शामिल हुए. हर वर्ष आयोजित होने वाला ‘चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड’ एक राष्ट्रीय पुरस्कार है,जिसका मकसद स्वच्छता, सामुदायिक सेवा औरसामाजिक विकास (नीति आयोग द्वारा चुने गए भारत के आशावादीजिलों में), गांधीवादी मूल्यों को बढ़ावा देना है.इस अवॉर्ड को मासिक पत्रिका ‘पावरकॉरिडोर’और न्यूज वेबसाइट ‘पंचायती टाइम्स’ आयोजित करते हैं, जोकि ‘इंटर एक्टिवफोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी’ का हिस्सा हैं.आई एफ आईई एक स्वयंसेवी संस्था है,जिसके अध्यक्ष नंदन कुमार झा हैं.समाज की बेहतरी के लिए काम  करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए नंदन झा ने ही इस अवॉर्ड की पहल की.

चैंपियंस ऑफ चेंजअवॉर्ड’ अवॉर्ड हर वर्षचार श्रेणियों में दिया जाता है-
1-भारत में 115 आशावादी जिलों में रचनात्मक कार्य.
2-ग्रामीण विकास के लिए शिक्षा, हेल्थकेयर, विज्ञान और प्रौद्योगिकी का अनुप्रयोग.
3-स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट योगदान.
4-भारत के बाहर गांधी वादी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान
पुरस्कार में एक प्रमाण पत्र और एक स्वर्णपदक शामिलहैं।
इसकी जूरी के सदस्यो में भारत के पूर्वमुख्य न्यायाधीश और एनएचआरसी के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस के जी बालाकृष्णन, जस्टिस ज्ञान सुधा मिश्रा (भारत कीपूर्वसुप्रीमकोर्टन्यायाधीश),वरिष्ठ पत्रकार वेदप्रताप वैदिक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- पद्मश्री विजेता तमिल एक्टर विवेक ने 59 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, हॉर्ट अटैक से हुई निधन

इस अवॉर्ड का पहला संस्करण“चैंपियंसऑफचेंजअवार्ड्स 2018”विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित हुआ,जिसमें भारत के माननीय उपराष्ट्रपति एम. वेंकैयानायडू ने पुरस्कार वितरित किए थे. 2018 के पुरस्कार विजेता थे: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, रितुजाय सवाल, डॉ. श्रीनुबाबूगेडेला, एसपीचम्बा डॉ. मोनिका, इत्यादि

दूसरे संस्करण यानी कि“चैंपियंस ऑफ चेंज 2019” विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसके मुख्य अतिथि भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं भारतरत्न स्व.प्रणव मुखर्जी थे.पुरस्कार विजेताओं में हेमंत सोरेन (मुख्यमंत्री,झारखंड),अनुरागठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले,मनीष सिसोदिया (उपमुख्यमंत्री, दिल्ली), शिल्पा शेट्टीकुंद्रा (फिल्म अभिनेत्री), दीपावेंकट शामिल थे.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महा महिम भगत सिंह को श्यारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं को साधुवाद देते हुए कहा“इतिहास ने सदा ही कुछ प्रतिष्ठित व्यक्तियों को जन्म दिया है,

जो वास्तव में एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण के प्रशंसनीय विचारों के साथ बदलाव लाने में सफल होते हैं.चैंपियन्स ऑफ चेन्ज इस राष्ट्रीय प्रेरणाका आयोजक बना है,जिसने न केवल परिवर्तन लाने में सफल कर्म योगियों का सम्मान किया है,अपितु भविष्य में भी इस तरह के मनीषियों के लिए सफलता की प्रेरणा का माध्यम भी बना है.’’

ये भी पढ़ें- धर्म बेचता ओटीटी

अपने प्रयासों के लिए मिले इस प्रोत्साहन पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत नेआभार व्यक्त करते हुए कहा,‘‘जो लोग दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं. उनको आगे बढ़ाने वाली शक्ति करुणा और दयाभाव है न किसी किसी तरह की प्रसिद्धि पाने की इच्छा, चैंपिंयन्स ऑफ चेंज अवॉर्ड जैसा सम्मान इन लोगों को औ रप्रोत्साहित करता है.

’’
केंद्रीय आयुष मंत्री श्री पदनाइक ने कहा-‘‘चैंपियन्स ऑफ चेंज अवॉर्ड’’ हमेशा से समाज के हित में काम करने वालों लोगों को प्रोत्साहित करता आया है,और आज जब कोरोना जैसी महामारी पूरी विश्व के लिए चुनौती बन गई है, जिन लोगों ने लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठाया उनका सम्मान ऐसे और कई लोगों को प्रोत्साहित करेगा.’’

इस अवसर पर चैम्पियंस आफ चेंज अवार्ड के आयोजक और आयएफआयइ संस्था के चेयरमैंन नंदन झा ने कहा-‘‘वैश्विक महामारी के चलते हमने चैम्पियंस आफचेंज 2020’’संस्करण के आयोजन में कई चुनौतियों का सामना किया. महा महिम राज्यपाल भगत सिंह कौशियारी, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, गायक सोनू निगम सहित अन्य राजनैतिक, सामजिक और विजनेस के शीर्ष व्यक्तित्व की उपस्थिति में यह हमेशा के लिए एक यादगार सफल आयोजन सम्भव हो पाया.हमारी संस्था का उद्देश्य है कि सकारात्मक सामाजिक बदलाव के अग्रणी राजनेता, समाज सेवी,व्यवसायी को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाए,इससे आने वाली पीढ़ियां भी कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित हो.’’

बॉलीवुड  के पाश्र्व गायक सोनू निगम नेकहा-‘‘चैम्पियनस आफचेंज’यह पुरस्कार हमेशा मेरे लिए बहुत खास रहेगा,पिछले 45 सालों से मैं गाना गा रहा हूँ. कई पुरस्कार मिले हैं,लेकिन चैम्पियंस आफ चेंज पुरस्कार सिर्फ मेरे गानो और बॉलीवुड के साथ ही मेरे सामजिक कल्याण के कार्यों के लिए सम्मानित किया है,यह एक बहुत खास एहसास हैं, जो मुझे भविष्य में भी समाजसेवा के लिए निरंतर प्रेरित करता रहेगा.’’

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...