देश में कोरोना ने हर किसी कि कमर तोड़क कर रख दी है. हर तरफ लोग इस बीमारी से परेशान नजर आ रहे हैं. इसी बीच इंडियन आइडल शो के बीच से एक बुरी खबर आई है. खबर यह है कि शो के टॉप 5 में आने वाले कंटेस्टेंट आशीष कुलकर्णी कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटीव आई है.
इससे पहले इंडियन आइडल के सबसे दमदार सिंगर पवनदीप राजन को कोरोना हुआ था इसके बाद से अब आशीष भी कोरोना पॉजिटीव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि पवनदीप राजन और आशीष एक ही रूम शेयर करते थें. जिस वजह से इऩ्हें भी कोरोना हुआ है.
View this post on Instagram
अब शो पर खतरा मडराता नजर आ रहा है. पिछले हफ्ते पवनदीप राजन को कोरनाहुआ था तो वह रूम के अंदर से परफॉर्मेंस दिया था. जिसके बाद लोगों ने उसकी खूब तारीफ की थी, लेकिन अब लगता है कि आशीष को भी रूम के अंदर से ही परफॉरमेंस देनी होगी.
ये भी पढ़ें- इस वजह से हो रही है राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में देरी
बिगड़ते हालात को देखते हुए सभी लोग परेशान हैं कि क्या होने वाला है. शो के कंटेस्टेंट के साथ- साथ शो के जज भी परेशान नजर आ रहे हैं.
अब देखऩा यह है कि शो के जज कैसे सभी चीजों को संभालते हैं. वैसे भी महाराष्ट्रा में हालात बहुत ज्यादा नाजुक है इसलिए मिनी ल़कडाउन लगा दिया है. जिससे सभी लोग अपने घर के अंदर ही रहकर काम कर रहे हैं. लेकिन अब देखऩा यह है कि कोरोना से कितने लोग बच पाते हैं या नहीं.