टीवी जगत का सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक बार फिर चर्चा का विषय बना हुआ है. हमेशा से अपने टीआरपी से धमाल मचाने वाला यह शो इस बार अपने फैंस को निराश कर दिया है.
बता दें कि लॉक़डाउन के बाद शो के नए एपिसोड़ का प्रसारण हुआ है. इस एपिसोड में कुछ ऐसा देखने को मिला जिससे फैंस नाराज हो गए हैं. उन्हें लॉकडाउन के बाद का यह नया एपिसोड पसंद नहीं आया है. इस बात से परेशान फैंस ने तारक मेहता सीरियल के इस एपिसोड़ पर नाराजगी जताई है.
#TMKOC Old episodes truly best…@AsitKumarrModi We don’t need renovation, fancy makeups and poor new generation jokes…:( pic.twitter.com/rpkB6BM5XB
— Rishikesh Nimse (@RishikeshNimse1) July 22, 2020
ये भी पढ़ें-अंकिता लोखडें के बाद कंगना ने भी दी सुशांत को श्रद्धांजलि, ऐसे किया याद
आइए जानते हैं फैस का क्या कहना है इस शो के बारे में कुछ फैंस का कहना है कि एपिसोड में हुयूमर की कमी है और इसमें पहले जैसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. हमें लंबे समय से इसके नए एपिसोड का इंतजार था लेकिन ऐसा होगा हमने उम्मीद नहीं किया था.
ये भी पढ़ें-दीपिका प्रियंका पर लगा ये बड़ा आरोप, पुलिस कर सकती है पूछताछ
एक बार फिर हमें दयाबेन की याद आ गई. यह सीरियस अपने टीआरपी लिस्ट से धमाल मचाता रहा है. कई बड़े-बड़े सीरियल्स को मात देते रहा है. इस शो ने कई बड़े-बड़े शो के टीआरपी को पीछे कर देता था.
Watching #TMKOC‘s
Old Episodes vs New Episodes pic.twitter.com/UeJAjqEXCs
— Infoseeker AC (@Infoseeker_AC) July 22, 2020
फैंस ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर भी जताई है. जिसे देखकर तारक मेहता के प्रोड्यूसर्स को भी धक्का लगा है. फैंस ने अलग-अलग तरह के कमेंट करके सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई है.
ये भी पढ़ें- दुनिया के 10 बेहतरीन योद्धाओं में शामिल हुए Vidyut Jammwal, देखें पूरी लिस्ट
बता दें कि यह शो लंबे वक्त से हर घर का पसंद बना हुआ है. वहीं कुछ बच्चे तो इसे देखते हुए बड़े हो गए हैं. इस सीरियल में अगर कुछ अच्छा न दिखाया जाएगा तो जाहिर सी बात है फैंस का दिल तो टूटेगा ही.
सभी फैंस का यही कहना है कि आगे के लिए हम सभी अच्छा और पुराने तारक मेहता को देखना चाहते है.