बिग बॉस 14 में अपने जलवे से धमाल मचा चुकी राखी सावंत जल्द ही अपने फैंस को एक और नया सरप्राइज देने वाली हैं. राखी सावंत अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. बिग बॉस 14 के घर में भी राखी सावंत ने अपने पति रितेश के नाम के किस्से को खूब भुनाया था.
राखी सावंत ने इस बात का दावा किया था कि उनके पति रितेश इस शो में उनसे मिलने जरुर आएंगे. लेकिन राखी के लाख कोशिश करने के बावजूद भी ऐसा नहीं हो पाया था. वह शो में अपने पति को यादकर खूब आंसू भी बहाई थी.
ये भी पढ़ें-बिग बॉस फेम रश्मि देसाई ने क्यों बिहारी बॉय अक्षत आनंद को दी शुभकामनाएं
View this post on Instagram
अब कयास लगाए जा रहे हैं कि राखी सावंत नच बलिए 10 में जल्द नजर आने वाली हैं. एक इंटरव्यू में राखी सावंत ने इशारों इशारों में अपनी बात को कह दी है. राखी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि हमें एक बड़ा रियलिटी शो मिला है. जिसमें मैं अपने पति रितेश के साथ हिस्सा लेने वाली हूं. आपको भी जानकर इस बात की खुशी होगी. मेकर्स रितेश से बात कर रहे हैं लेकिन वह बहुत बड़ा बिजनेसमैन है
ये भी पढ़ें- प्रियंका और निक ने की ऑस्कार अवार्ड 2021 कि नॉमिनेशन्स, देखें लिस्ट
. आगे पति कि तारीफ करते हुए राखी ने कहा कि वह एक शो के लिए अपना बड़ा सा बिजनेस नहीं छोड़ सकता है. खैर अगर मान जाता है तो सभी के लिए अच्छा होगा. राखी के इस जवाब को सुनकर फैंस एक बार फिर से उनके पति से मिलने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं.
साथ ही मिलेगी ये खास सौगात
- 5000 से ज्यादा फैमिली और रोमांस की कहानियां
- 2000 से ज्यादा क्राइम स्टोरीज
- 300 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
- 50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
- एक्सेस ऑफ ई-मैगजीन
- हेल्थ और ब्यूटी से जुड़ी सभी लेटेस्ट अपडेट
- समाज और राजनीति से जुड़ी समसामयिक खबरें