फिल्मी दुनिया के वो अभिनेता जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है. साथ ही फैंस के बीच में भी खास जगह बनाई है. हम बात कर रहे हैं आयुष्मान खुराना की . वह जितने अपने काम को लेकर गंभीर हैं उतना ही वह अपने निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.
दरअसल, आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप के शादी को 20 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास मौके पर आयुष्मान ने अपनी पत्नी के साथ खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट पर आयुष्मान ने प्यार लुटाया है.
ये भी पढ़ें-श्वेता तिवारी ने शेयर किया बोल्ड फोटो , फैंस को बताया मैं निडर हूं
View this post on Instagram
आयुष्मान ने ताहिरा की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि ये लड़की जिम्मेदार है, जिस वजह से मेरे 12वीं में अच्छे अंक नहीं आ सके. उन्होंने बताया कि हमने कैमेस्ट्री के इग्जाम से पहले एक -दूसरे को डेट करने की तैयारी कि थी. आगे उन्होंने कहा पीएमटी से लेकर सीइटी मेरे रिजल्ट बेहद ज्यादा बेकार थें, जिस वजह , थैक्यू माहिरा डॉक्टर न बन पाने का कारण बनना.
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर की बहन ने इस खास अंदाज में किया Alia Bhatt को बर्थडे
उन्होंने इस खूबसूरत से पोस्ट को लिखकर अपनी पत्नी को शादी 20वी सालगिरह की बधाई दी. इससे पता चलता है कि दोनों पति -पत्नी एक-दूसरे को कितना ज्यादा प्यार करते हैं.
आपको बता दें कि आयुष्मान बॉलीवुड के उन उम्दा कलाकारों में से एक हैं. जो बॉलीवुड में अपने एक्टिंग के दम पर अपना नाम बनाया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही वानी कपूर के साथ नजर आने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंनिक जोनस का ‘स्पैसमैन’ वीडियो हुआ रिलीज तो प्रियंका चोपड़ा संग शेयर की खूबसूूरत तस्वीर
वहीं अपनी फैमली के साथ भी आयुष्मान खुराना वक्त बीताते नजर आते रहते हैं. आयुष्मान की पत्नी और बच्चें दोनों हर वक्त उन्हें सपोर्ट करते नजर आते रहते हैं.