एकता कपूर के अपकमिंग सुपरनैचुरल ड्रामा यानि सीरियल नागिन 5 को लेकर आए दिन कोई न कोई बड़ी खबर आती रहती है. वहीं कुछ सूत्रों से यह भी पता चला था कि हिना खान इस में नागिन के रोल में नजर आएंगी. हालांकि शो के मेकर्स ने यह जानकारी दी थी कि हिना खान कुछ ही एपिसोड में नजर आएंगी. मेकर्स ने इस सीरियल का पोस्टर जारी कर दिया है जिसमें हिना खान सांप से लिपटी नजर आ रही हैं.
हिना खान के फैंस हिना खान का नाम सुनते ही खुशी से उछल पड़े हैं. 25 जुलाई से यह शो टीवी पर प्रसारित होना शुरू हो जाएगा. सीरियल के पोस्टर को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस सीरियल में हिना खान सभी के होश उड़ाने आ रही है.
Badle ki iss jung mein, Brinda ke saamne aane wala hai ek naya chehera! Kya hoga iss chehere ke peeche chupa hua raaz?
Watch the new episodes of #Naagin: Bhagya Ka Zehreela Khel, Saturday, 25th July at 8 PM, & Sunday 28th July at 7 PM, only on #Colors.
Anytime on @justvoot. pic.twitter.com/Va3EvZXWZo— COLORS (@ColorsTV) July 24, 2020
ये भी पढ़ें-कंगना रनौत ने ट्वीट कर फिर साधा जावेद अख्तर पर निशाना, इस बात पर भड़कीं
कुछ दिनों पहले एकता कपूर ने शो के मेकर्स के साथ जूम मीटिंग जारी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भी नहीं पता है कि अगली नागिन कौन हैं. हम जल्द ही इस शो का प्रोमो रिलीज करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद ‘तारक मेहता’ का नया एपिसोड देख फैंस हुए निराश, जानें क्यों
कुछ दिनों पहले यह भी सुनने में आ रहा था कि स्पिलिटविला के फेम वरुण सूद ने भी इस शो में आने के लिए अप्रोच किया था
View this post on Instagram
बता दें लंबे समय से लोगों के बीच खलबली मची हुई थी की नागिन 5 में कौन सी एक्ट्रेस नजर आने वाली है. सभी नागिन सीरियल देखने वाले फैंस को इसका इंतजार था. हालांकि फैंस को अच्छा तब लगेगा जब यह सीरियल पर्दे पर आने लगेगा.
ये भी पढ़ें- दीपिका प्रियंका पर लगा ये बड़ा आरोप, पुलिस कर सकती है पूछताछ
नागिन सीरियल्स के कई पार्टस आ चुके हैं लेकिन फैंस हमेशा से इस शो के दीवाने रहे हैं. फैंस को हमेशा यह सीरियल देखना अच्छा लगता है. हर वक्त कुछ नया ड्रामा देखने को मिलता है.