कलर्स टीवी के जाने माने सीरियल ‘बैरिस्टर बाबू’ में 8 साल का गैप लिया गया है, जिसके बाद से इस सीरियल की कहानी में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है.
अब तक आपने इस सीरियल देखा होगा कि अनिरुद्ध बोंदिता को लेकर भाग जाता है, उसके बाद बोंदिता को समझाता है कि तुम्हें इन सबसे बाहर निकलकर अपने सपने को पूरा करना ही होगा, जिसके बाद से बोंदिता अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लंदन में चली जाती है, औऱ अनिरुद्ध उसके रहने की व्यवस्था हॉस्टल में कराकर वापस आ जाता है. जिसके बाद दोनों एक -दूसरे को काफी मिस करते हैं.
ये भी पढ़ें- दिल को छू देने वाली कहानी है फिल्म ‘रिक्शावाला’ की
अनिरुद्ध नहीं चाहता है कि ठाकु मां को कुछ भी पता चले, वही बोंदिता भी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद से इंडिया वापस आ रही होती है. ट्रेन में बैठी बोंदिता अनिरुद्ध के ख्यालों मेंं खोई रहती है.
ये भी पढ़ें- Kumkum Bhagya: तनु के जेल जाते ही होगी अभि-प्रज्ञा की मुलाकात, ताजा
उसका इंतजार करना थोड़ा मुश्किल हो रहा है उसे लग रहा है जाए और जल्दी से जाकर अनिरुद्ध से मिले, लेकिन वहां पहुंच कर जब देखती है तो उसे सदमा लगता है अनिरुद्ध पहले से ज्यादा बदल गया होता है. उसका एक नया रूप देखने को मिलता है. इस सदमें को बोंदिता बर्दाश्त नहीं कर पाएगी, जिसके बाद वह टूट जाएगी आगे की कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि फिर क्या दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए पहले कि तरह खूबसूरत हो पाएगा.
ये भी पढ़ें- Imlie : अनु और मीठी के बीच होगी बहस तो आदित्य से दूर होगी इमली
लेकिन फैंस को इंतजार है इस बात को जानने का कि आखिर किस कारण से अनिरुद्ध खुद को इतना ज्यादा बदल लिया है. क्या बोंदिता फिर से उसके दिल में जगह बना पाएगी.