सब टीवी का सुपरहिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कास्ट में कुछ समय से हेराफेरी देखने को मिल रहा है. कोरोना काल में अंजली भाभी का किरदार निभा रही नेहा मेहता ने शो से विदाई ले लिया है. वहीं फैंस को दया बेन की वापसी का अब भी इंतजार है.

इसी बीच खबर ये भी आ रही है कि रोशन भाभी यानि जेनिफर मिस्त्री भी शो से विदाई लेने वाली हैं.सीरियल में इन्हें सोढ़ी के नाम से जाना जाता है. खबर थी कि रोशन भाभी प्रेग्नेंट है इस वजह से इस शो को छोड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- Barrister Babu : बैरिस्टर की डिग्री लेकर वापस लौटेगी बोंदिता, अनिरुद्ध का बदला रूप देखकर होगी परेशान

हालांकि जब इस बारे में जेनिफर मिस्त्री से पूछा गया तो उन्होंने इस खबर को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि यह महज एक अफवाह है. मुझे भी बहुत सारे लोगों के कॉल और मैसेज आ रहे हैं कि मैंने इस शो को छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें- Kumkum Bhagya: तनु के जेल जाते ही होगी अभि-प्रज्ञा की मुलाकात, ताजा होंगी सालों पुरानी याद

जबकी मेरे पैर में बहुत ज्यादा दर्द है इसलिए मैं कुछ वक्त के लिए रेस्ट ली हूं, जल्द ही आराम मिलते ही मैं शो में वापसी करुंगी. इसके साथ ही मुझे बुखार भी हो गया था, लेकिन मुझे कोरोना नहीं हुआ था, मेरी बात लगातार मेकर्स से होती रहती है. हम सभी लोग इंतजार में हैं कि मैं जल्द ठीक हो जाऊं फिर शो में वापसी करुंगी.

ये भी पढ़ें- Imlie : अनु और मीठी के बीच होगी बहस तो आदित्य से दूर होगी इमली

जेनिफर मिस्त्री के इस बयान से सीरियल देखने वाले फैंस को काफी ज्यादा राहत मिली है. कि वह शो को छोड़कर नहीं गई है.

वैसे ये सीरियल सालों से टीवी पर आ रहा है और लोग इस सीरियल को देखना खूब पसंद करते हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...