सुधांशु पांडे, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल दर्शकों का मोस्ट फेवरेट शो बन चुका है. शो की कहानी में लगातार नये-नये ट्विस्ट के कारण दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो में अनुज-अनुपमा के लव एंगल का काफी समय से दर्शकों को इंतजार था. अब वो इंतजार भी खत्म हो गया है. अनुपमा ने भी प्यार का इजहार कर दिया है. शो के आने वाले एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए एपिसोड के बारे में.
शो के आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को शादी के लिए प्रपोज करने वाला है. जी हां, शो में आप देखेंगे कि अनुज और अनुपमा साथ में बैठकर टीवी देख रहे होंगे. इसी बीच लाइट चली जाती है. तो वहीं अनुज के पत्ते से एक अंगूठी बनाकर अनुपमा के हाथ में रखता है और कहता है वह उससे शादी करना चाहता है.
ये भी पढ़ें- फिल्म स्टार्स: शादी के ठुमकों से भी करोड़ों की कमाई
View this post on Instagram
इसके बाद कहता है कि किसी खूबसूरत जगह पर या महंगे लोकेशन पर कीमती अंगूठी देते हुए प्रपोज करना उसे ठीक नहीं लगा. उसे यूं साथ में बैठकर मटर छीलते हुए ही हमसफर बनाना चाहता है. वह कहता है कि वह उसके साथ ऐसे ही आम लोगों की तरह एक जिंदगी जीना चाहता है. अनुपमा जवाब नहीं देती लेकिन शरमा के चुप हो जाती है.
ये भी पढ़ें- हर्ष लिंबाचिया नहीं करना चाहते थे Bharti Singh से शादी! सामने आया ये Video
View this post on Instagram
शो में आप ये भी देखेंगे कि समर अनुपमा की बर्थडे के लिए तैयारी करेगा. तभी वनराज पूछेगा कि आखिर ये सब क्या है. तब समर बताता है कि अनुपमा की बर्थडे पार्टी बापूजी दे रहे हैं. ये बात सुनकर वनराज को झटका लगेगा.
View this post on Instagram
तो दूसरी तरफ पाखी छिपकर किसी से बात करती है लेकिन किंजल के आते ही वह फोन रख देती है. इसके बाद किंजल पाखी से कहती है कि वह उससे भी अपने सीक्रेट शेयर कर सकती है वह उसकी दोस्त बन सकती है. तो पाखी कहती है कि वह अपने दोस्तों के साथ स्लीपओवर के लिए जाना चाहती है लेकिन बा नहीं समझेगी.