टीवी का मशहूर शो कसौटी जिंदगी 2 के एक्टर पार्थ समथान कुछ दिनो पहले कोरोना पॉजिटीव पाएं गए थें. बीते सप्ताह कसौटी जिंदगी 2 के शो के लिए वह शूटिंग भी शुरू कर दिए थें. लेकिन अब जो पार्थ समथान को लेकर खबर आ रही है वह सभी को हिलाकर रख दिया है.
पार्थ समथान ने कसौटी जिंदगी छोड़ने का फैसला ले लिया है. कुछ दिनों पहले हिना खान यानि कमोनिका के रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस ने भी शो को अलविदा कह दिया है. वही शो के लीड रोल में नजर आने वाले करण सिंह ग्रोवर जो मिस्टर बजाज के भूमिका में नजर आ रहे थें उन्होंने ने भी इस शो को कुछ दिनों पहले अलविदा कह दिया था.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक व अभिनेता निशिकांत कामत लीवर की
एक रिपोर्ट की मानें तो पार्थ समथान अपने बाकी अन्य प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहते हैं. इसी सिलसिले में पार्थ अपने करियर को आगे बढ़ाना चाहते हैं. एकता कपूर पार्थ को अपने शो में दूबारा बुलाना चाह रही हैं. लेकिन अभिनेता ने इस शो छोड़ने का पूरा मन बना लिया है.
ये भी पढ़ें- संजय दत्त को लेकर पत्नी मान्यता ने दिया बयान, कैंसर को लेकर कही ये बात
वहीं पार्थ के रोल को निभाने के लिए टीवी पर बाकी अन्य अभिनेताओं के बारे में विचार किया जा रहा है. वहीं पार्थ ने भी कुछ दिनों पहले अपने एक फिल्म के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि यह अच्छा मौका है मैं इस साल फिल्म करुंगा.
शो में कुछ दिनों पहले ही करण पटेल की एंट्री हुई है वह शो में मिस्टर बजाज कि भूमिका निभा रहे हैं. शो में एंट्री होने के बाद दर्शक काफी खुश हैं उनकी एक्टिंग को पसंद भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- सुशांत की बहन श्वेता ने हाथ जोड़कर की इंसाफ की मांग, Video हुआ वायरल
वहीं एक्ट्रेस आमना शरीफ भी इस शो में एंट्री कि है वह इस शो में कमोनिका के किरदार में नजर आ रही हैं. वहीं पार्थ समथान ने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनांउसमेंट नहीं कि है.