2006 में मराठी भाषा की फिल्म "डोंबिवली फास्ट' निर्देशित कर  राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले निर्देशक अभिनेता निशिकांत कामत "लीवर सिरोसिस" की गंभीर बीमारी की वजह से हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती किए गए हैं.
हैदराबाद के एआईजी की माने तो निशिकांत कामत की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है. अस्पताल द्वारा जारी बयान में कहा गया है- " पचास वर्षीय निशिकांत कामत को  पीलिया और पेट से जुड़ी एक बीमारी की शिकायत के बाद हैदराबाद के एआईजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां जांच करने पर पता चला कि उन्हें लीवर सिरोसिस नामक गंभीर बीमारी के साथ ही कुछ अन्य इन्फैक्शन्स से जूझ रहे हैं. उनकी सेहत पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं. उनकी हालत नाज़ुक ,पर स्थिर है. हम उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं."
मराठी भाषा की फिल्म "डोंबिवली फास्ट" के बाद निशिकांत कामत ने अजय देवगन और तब्बू को लेकर हिंदी भाषा की फिल्म "दृश्यम" का निर्देशन किया था ,जिसे काफी शोहरत मिली थी. इसके बाद उन्होंने जॉन अब्राहम के साथ "रॉकी हैंडसम" और "फोर्स " जैसी फ़िल्में निर्देशित की.
निशिकांत कामत सिर्फ एक बेहतरीन निर्देशक ही नहीं, बल्कि बेहतरीन अभिनेता भी हैं. निशिकांत कामत  ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर पर अभिनय करते हुए की थी. फिर उन्होंने "भावेश जोशी सुपर हीरो" और "डैडी" जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया .इतना ही नहीं हाल ही में जी5 पर प्रसारित वेब सीरीज " द फाइनल" के क्रिएटिव निर्माता थे. इंडियन निशीकांत कामत अपनी नई फिल्म" दरबदर" पर काम कर रहे थे, जिसे  2022 में सिनेमाघरों में प्रदर्शित करने कि उनकी योजना है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...