सुशांत सिंह मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है. इस मामले में अभी तक रिया चक्रवर्ती, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती,रिया के पिता और सुशांत की बहन मीतू सिंह से ईडी ने पूछताछ की है. इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता कृति सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए एक मैसेज भेजा है.
श्वेता कृति सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मैं श्वेता कृति सिंह आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि सभी मिलकर एक साथ सीबीआई की मांग करें. हम सबको सच्चाई जानने का हक है. अगर सच्चाई का पता नहीं लग पाया तो हम शांति से नहीं जी पाएंगे.
बता दें शिवसेना के नेता संजय राउत ने खुलासा किया है कि सुशांत के संबंध उसके पिता के साथ मधुर नहीं थे. उसे अपने पिता की दूसरी शादी स्वीकार्य नहीं थी. जिस वजह से वह अपने पिता से हमेशा नाराज रहता था. जबकी सुशांत के परिवार वालों का मानना है कि वह गलत बात है.
ये भी पढ़ें- ये है सुशांत के नाम की वो नेमप्लेट जो आज भी अंकिता लोखंडें के घर पर लगी है, पढ़ें खबर
संजय राउत के बयान के बाद श्वेता ने सुशांत के पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हमारे पिता ने हमें फाइटर बनना सिखाया है. हमें बुरे परिस्थितियों में भी कैसे रहना है उसे समझाया है.
ये भी पढ़ें- लिटिल चैंप्स से लेकर लक्ष्मी बम तक: अमिका शैल
वहीं श्वेता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सुशांत एक इंटरव्यू में बता रहे हैं कि मैं अपने सभी परिवार के सदस्यों को करीब हूं लेकिन सबसे ज्यादा करीब मैं अपनी बहन प्रियंका के हूं. वह मुझे हर बात समझाती है.
ये भी पढ़ें- आखिर क्यों फिर टली रणबीर कपूर और संजय दत्त की ‘शमशेरा’ की शूटिंग?
ये भी पढ़ें- कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर पर वेब सीरीज बनाएंगे हंसल
हम दोनों में बहुत की समानता है. सुशांत के मौत के बाद से लगातार फैंस और फैमली परेशान है. सभी को सुशांत के मौत की सही वजह क्या है वह जानना है. उम्मीद है सच्चाई जल्द ही सभी के सामने आएगी.
जल्द ही सुशांत के परिवार को न्याय मिलेगा.