सपना है पूरा जहां घूमने का, लेकिन एक दोस्त की ‘न’ से प्लान कैंसिल पर कैंसिल होते जाएं तो आप क्या करेंगी? किसी और के भरोसे बैठी रहेंगी? अपने गु्रप के हर सदस्य को मनातेमनाते ट्रिप के मौके गंवाती रहेंगी? वह समय गया जब मम्मी कहा करती थीं कि जहां जाना है शादी के बाद जाना. अब समय है कि दोस्त हों न हों, साथ जाने के लिए गु्रप हो न हो, उठो, सामान बांधो और अपनी मंजिल की ओर निकल जाओ.
सोलो ट्रैवल प्लान जितना डरावना लगता है, असल में वह उस से कहीं ज्यादा रोमांच भरा होता है. खासकर, लड़कियों को तो सोलो ट्रैवलिंग के लिए जाना ही चाहिए. यह न केवल आप के आत्मविश्वास को बढ़ाता है बल्कि आप को आंतरिक व बाहरी दोनों रूपों से मजबूत भी बनाता है. किसी अनजान शहर में घूमना, कहीं पहाड़ की चोटी से सूरज डूबते देखना, एक नई हवा, नई ऊर्जा को महसूस करना अलग एहसास है, जो सोलो ट्रिप पर ही आप को मिलता है. फैमिली ट्रैवल, गु्रप ट्रैवल और अपने पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाने और अकेले ट्रिप पर जाने में बहुत फर्क है.
ये भी पढ़ें- कम खर्च में घूमें ऋषिकेश, जानें कैसे
सोलो ट्रिप पर आप की निर्भरता खुद पर होती है किसी और पर नहीं, आप जहां चाहें, जैसे चाहें, अपनी मरजी से आजा सकते हैं, किसी और की मनमरजी के हिसाब से आप को कार्य नहीं करना पड़ता. दुनिया को देखने का नजरिया अकेले जाने पर अलग होता है. आप किसी पल शांत, तो किसी पल मस्ती से भरे हुए होते हैं, जिस में आप को रोकनेटोकने वाला कोई नहीं होता.
इन टिप्स को रखें याद
अकेले ट्रैवल पर जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है. जहां जा रहे हैं उस के बारे में जानकारी रखना, ट्रैवल प्लान बनाना, यातायात के साधनों की जानकारी रखना, गैस्टहाउस या होस्टल बुक कर के रखना आदि. सही तरह से बनाए गए ट्रैवल प्लान में खतरे की गुंजाइश न के बराबर होती है. लड़कियों के लिए सोलो ट्रैवलिंग एक बहुत ही रोमांचकारी सफर होता है और यदि कुछ सावधानियों व जानकारियों के साथ जाएं तो यह जीवनभर के लिए खुशनुमा अनुभव बन जाएगा.
यातायात हो सुरक्षित
कोशिश करें कि आप अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए सार्वजनिक वाहन से पहुंचें. हो सके तो फ्लाइट, ट्रेन या बस से जाएं. प्राइवेट बसों, ट्रकों या वैन आदि से न जाएं. सार्वजनिक वाहन अकेले व्यक्ति के लिए सही होते हैं क्योंकि आप को पता होता है कि आप बाकी लोगों के समान ही गंतव्य स्थल पर पहुंचेंगे जबकि प्राइवेट वाहन में ड्राइवर आप को रास्ता भटका सकता है. साथ ही, रात में ट्रैवल करने से बचें, सुबह से शाम के बीच गंतव्य स्थान पर पहुंचें और रात होने से पहले घूमफिर कर अपने रुकने के स्थान पर वापस आ जाएं.
रुपयों का रखें प्रबंध
आप जिस जगह घूमने जा रहे हैं वहां जरूरत पड़ने पर एटीएम मिलेगा या नहीं, यह आप को नहीं पता. इसलिए हमेशा अपने साथ कुछ कैश जरूर रखें. बड़े नोट के साथसाथ खुले पैसे ले कर जाएं ताकि आप को हर किसी के सामने 500 या 2000 रुपए के नोट न निकालने पड़ें और चोरउचक्कों का ध्यान आप की ओर आकर्षित न हो.
ये भी पढ़ें- ऐडवैंचर और नेचर का संगम कुंभलगढ़
अपने एटीएम कार्ड को साथ रखें और उस के कहीं गुम हो जाने पर तुरंत परिवार को सूचित कर उसे बंद कराएं. कैशलैस ऐप्स का जितना हो सके उतना यूज करें. अपने पैसों को कभी भी एकसाथ न रखें. कुछ अपने बैग में, कुछ पौकेट में. बाहर घूमते समय, कुछ होटल में और कुछ यहांवहां छिपा कर रखें.
बैकपैक लें, ट्रौली बैग नहीं
ट्रैवलिंग में सब से जरूरी है यह समझना कि आप जितना कम सामान ले जाएंगे उतने ही आराम से ट्रैवल कर पाएंगे, घूमफिर पाएंगे. अपने साथ बैकपैक रखें, न कि ट्रौली बैग, ताकि आप जब चाहें एक जगह से दूसरी जगह जा सकें, शहरशहर घूम अपनी ट्रिप का आनंद ले सकें. अपनी जरूरत का सामान ही कैरी करें.
आम लोगों की तरह दिखें
कोशिश करें कि आप अपनी साजसज्जा से टूरिस्ट जैसे न लगें क्योंकि ऐसे में आप केवल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी, उस से ज्यादा कुछ नहीं. आम लोगों जैसे ही कपड़े पहनें, अलग से दिखने वाले चमकधमक वाले कपड़े या हाई हील्स सैंडल्स नहीं. सिंपल स्पोर्ट्स शूज पहनें जो आप के लंबे सफर के साथी हों. आम लोगों में घुलमिल जाने पर आप किसी प्रकार के खतरे को अपनी ओर आकर्षित नहीं करेंगी.
इमरजैंसी के लिए तैयार रहें
अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को अपनी ट्रिप की पूरी जानकारी दें. आप कहां रुक रही हैं, कहां जाने वाली हैं, सब. अपने करीबी लोगों के फोन नंबर भी याद कर लें, यदि आप का फोन खो जाए या खराब हो जाए तो आप को तकलीफ नहीं होगी. साथ ही, अपने फोन में जरूरी ऐप्स भी डाउनलोड कर के रखें, जैसे गूगल मैप्स, पेटीएम, बैंकिंग ऐप्स और होटल आदि की जानकारी देने वाली ऐप्स.
नशा न करें, होश में रहें
किसी जगह अकेले जाने पर आप को अपना खुद का ध्यान रखना होता है. ऐसे में नशा करना किसी भी तरह से सुरक्षित नहीं है. नशा न कर के टाइम से अपने रूम में आएं और आराम करें. अपने कान और आंखें हर समय खुली रखें और किसी और के हाथ से कुछ खानेपीने से अच्छा है खुद जाएं, लाएं और खाएं. आप का होश में रहना बेहद जरूरी है, इसलिए नशे से दूर रहें.
अलर्ट रहें
यदि आप को कहीं घूमतेफिरते किसी प्रकार का खतरा महसूस होता है तो उस स्थिति से जितना जल्दी हो, निकल जाएं. किसी भी लड़की की छठी इंद्रिय कभी गलत नहीं होती. कुछ अटपटा लगे तो वहां से चले जाएं और सुरक्षित स्थान पर पहुंचें. बहुत ज्यादा घूरने वाले या खतरनाक दिखने वाले लोगों से दूर रहें. रास्ते पर चलते वक्त अपना महंगा फोन दिखाते हुए या कानों में हैडफोन लगा कर न चलें. यदि ऐसा लगे कि कोई आप का पीछा कर रहा है तो अपना फोन पौकेट में रखें और आसपास के किसी व्यक्ति से मदद लें.
खुद की कंपनी एंजौय करें
हो सकता है आप को अपनी ट्रिप के दौरान कुछ ऐसे लोग मिलें जो जरूरत से ज्यादा पीछे पड़ते हुए लगें. ऐसे लोगों से दूरी बना कर रखें. बहुत ज्यादा घुलनेमिलने से बचें. याद रखें कि सोलो ट्रैवल पर आप अकेले घूमनेफिरने आई हैं, अपनी कंपनी एंजौय करने आई हैं. टाइमपास के लिए साथी ढूंढ़ती न रहें. इस से आप की सोलो ट्रिप का मकसद भी पूरा नहीं होगा और ऐसे घुलनेमिलने से क्या पता आप किसी अपराधी को अपनी ओर न खींच लें.
जनजीवन, संस्कृति को जानें
पर्यटन स्थल पर जा कर खुद को अकेला समझ कर अपने रूम में ही न पड़ी रहें. बाहरी जीवन, लोगों के जीवन, वहां की सभ्यता व संस्कृति से वाकिफ हों. कहीं मेला लगता हो या कोई इवैंट होता हो तो उसे जा कर देखें. कहीं नाचगाना हो रहा हो और कदम थिरक रहे हों तो खुद को रोकें नहीं, नाचेंगाएं. लोक गीतों और लोक नाटकों को देखने जाएं.
ये भी पढ़ें- किरकिरा न हो जाए ग्रुप टूर का मजा
आम लोगों से करें बात
जिस स्थान पर आप घूमने गई हैं वहां के आम लोगों से हलकीफुलकी बातें करें. वे आप के टूरिस्ट गाइड से ज्यादा अच्छे सुझाव देंगे. साथ ही, उस स्थान पर मिलने वाली चीजों, उन के दामों और तरहतरह की नईनई बातें भी बताएंगे. इस से आप को खानेपीने और खासकर शौपिंग करने में बहुत मदद मिलेगी.