एडवैंचर स्पोर्ट्स का अलग ही मजा है. आप अपने जीवन के कुछ घंटे ऐसी चुनौतीपूर्ण ऐक्टिविटीज को करने में व्यतीत करते हैं जो आप को उत्साह और थ्रिल से भर देती हैं. ये ऐक्टिविटीज ट्रेनर्स की देखरेख में होती हैं, तो इन में जान का खतरा नहीं होता. इन में मजा इतना आता है कि लगता है जिंदगी जी ली. एडवैंचर स्पोर्ट्स वे होते हैं जिन में शारीरिक के साथसाथ मानसिक संबल की भी जरूरत होती है.

एडवैंचर स्पोर्ट्स कई तरह के होते हैं. भारत में अलगअलग पर्यटन स्थलों पर अलगअलग एडवैंचर स्पोर्ट्स होते हैं. इन एडवैंचर स्पोर्ट्स में स्काईडाइविंग, रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, स्कूबा डाइविंग, माउंटेन बाइकिंग, रौक क्लाइंबिंग, पैराग्लाइडिंग प्रमुख हैं. अरुणाचल प्रदेश, गोवा, ऋषिकेश, असम और हिमाचल प्रदेश एडवैंचर स्पोर्ट्स के लिए मुफीद जगहें हैं.

बंजी जंपिंग

बंजी जंपिंग में आप को कुछ सेफ्टी उपकरण पहनाए जाते हैं और एक लंबी मजबूत रस्सी से बांधा जाता है. इस के बाद आप को जमीन से 70-130 मीटर के बीच की ऊंचाई के एक प्लेटफौर्म से नीचे कूदना होता है. रस्सी की इलास्टिसिटी के कारण वह आप के भार के अनुसार तेजी से आप को नीचे ले जाती है और उतनी ही तेजी से वापस ऊपर खींचती है. रोमांच के शौकीनों के लिए इस से बेहतर आखिर क्या हो सकता है.

ये भी पढ़ें- सोलो ट्रैवल टिप्स: जो बनाएं आपके सफर को खूबसूरत

कहां जाएं

ऋषिकेश : बंजी जंपिंग के लिए भारत के कुछ पर्यटन स्थल मशहूर हैं. ऋ षिकेश के मोहनचट्टी गांव को बंजी जंपिंग के लिए जाना जाता है. इस

बंजी जंपिंग सैंटर का नाम जंपिन हाइट्स है. इसे पूर्व आर्मी अफसर और न्यूजीलैंड से आए ट्रेनर्स द्वारा चलाया जाता है. यहां एक फिक्स्ड प्लेटफौर्म है जो जमीन से 83 मीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक जंप के लिए यहां की फीस 2,500 रुपए है. जंपिन हाइट्स मंगलवार को बंद रहता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...