पर्यटन के लिए विश्व के 212 देशों में यदि आप सर्वोत्तम देश की तलाश में हैं तो मैं कहूंगी कि संयुक्त राज्य अमेरिका देखिए. 50 सुंदर राज्यों से गठित, 30 करोड़ की आबादी वाले और भारत के मुकाबले तीनगुना क्षेत्रीय विस्तार वाले इस अनोखे जनतंत्र की सैर से आप वाकई चमत्कृत हो जाएंगे. फिर भी आप अगर पूछें कि अमेरिका ही क्यों, तो मेरा जवाब इस प्रकार है :यह देश न केवल बेहद खूबसूरत और साफसुथरा है बल्कि आज के दहशत भरे आतंकवाद से पूरी तरह मुक्त भी है. हम भारतीयों के लिए तो यह और खास है क्योंकि अमेरिका में अंगरेजी बोली जाती है. अत: घूमनेफिरने और संवाद के लिए हमारा अंगरेजी ज्ञान उपयोगी है. बड़े शहरों में सड़कों पर आप को भारतीय भी दिखेंगे जिन से यदि जरूरत हो तो मार्गदर्शन सहज मिल जाता है. और हां, यूरोपीय देशों के मुकाबले अमेरिका कम महंगा है. अमेरिका में हर जगह लोग इज्जत से पेश आते हैं.

अमेरिका में कुदरत के खुले नजारों का साक्षात अनुभव सच में एक अलग एहसास करने की चीज है. मैं तो कहूंगी कि अमेरिका के कई स्थल तो कश्मीर से भी ज्यादा हसीन हैं. वर्षा यहां नियमित नहीं होती. अत: मौसम के अनुसार कपड़ों के साथ छाता रख लेना भी समझदारी होगी. और हां, विमान में घर से खाना ले जाने की जरूरत नहीं, क्योंकि इंटरनेशनल एअरलाइंस से टिकट लेते समय यह साफ लिखवा दीजिए कि आप को वेज, नानवेज, कम कैलोरी, कम कोलेस्टराल या कम फैट वाला कैसा भोजन चाहिए. हां, यात्रा में नियमित व जरूरत पड़ने पर काम आने वाली दवाएं रखना अक्लमंदी होगा. पर याद रखें, सिर्फ पैकिंग सहित दवाएं ही ले जाएं. वह भी कैशमीमो के साथ. अमेरिकी इमिग्रेशन पार करते ही आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...