पहाड़ी वादियों में बसा ऋषिकेश इतना खूबसूरत है कि हर  किसी का मन वहां जाने को करेगा. पहाडि़यों के बीचोंबीच अठखेलियां करती गंगा की लहरें व ठंडी आबोहवा हर किसी का मनमोह लेती है तभी तो छुट्टियां शुरू होने से पहले ही लोग ऋषिकेश घूमने का प्रोग्राम बनाना शुरू कर देते हैं. खासतौर से ऋषिकेश किशोरों को बहुत भाता है. वे जम कर यहां मस्ती करते हैं, लेकिन मस्ती और आनेजाने के लिए  जब आप की जेब में एक दिन के लिए सिर्फ 100 रुपए ही हों तो आप को अपनी यात्रा कैसे मैनेज करनी होगी, यह जानना भी बेहद जरूरी है.

अगर किशोर इस तरह से जुगाड़ लगा कर जाएं तो 100 रुपए प्रतिदिन से भी कम खर्च में इस शहर को घूम कर आ सकते हैं.

बैठाएं आनेजाने का जुगाड़

रोहित और उस के फ्रैंड्स आपस में कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे थे कि इतने में सोहन बीच में आ टपका और घूमने जाने की बात सुनते ही नाच उठा. तभी रोहित उसे टोकते हुए बोला कि यार, जेब में पैसे बहुत कम हैं. तभी सोहन झट से बोल उठा कि मेरे रहते नो टैंशन, हम ऋषिकेश चलते हैं क्योंकि तुम्हें पता ही है कि मेरे पापा की बसें चलती हैं और वे खुद हफ्ते में 3 दिन वहां का चक्कर लगाते हैं. मैं बात कर लूंगा. हम सब उन्हीं के साथ चलेंगे, जिस से हमारी पौकेट भी ढीली नहीं होगी और हम मजा भी कर पाएंगे. सभी सोहन की बात सुन कर जोश से भर गए, क्योंकि उन के आनेजाने का मसला जो सौल्व हो गया था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...